BSNL को मिल सकता है MTNL का संचालन, विलय की संभावना नहीं

MTNL Operations May Shift to BSNL: एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में दूरसंचार सेवाएं देती हैं, लेकिन कंपनी भारी कर्ज से जूझ रही है। एमटीएनएल को 20 जुलाई 2024 को कुछ बॉन्ड धारकों को ब्याज का भुगतान करना है।

MTNL Operations May Shift to BSNL

MTNL Operations May Shift to BSNL: सरकार एक समझौते के जरिए महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) का संचालन बीएसएनएल को सौंपने के विकल्प पर विचार कर रही है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सरकार विलय की जगह इस विकल्प पर विचार कर रही है। इस पर अंतिम फैसला एक महीने में लिए जाने की संभावना है।

कर्ज में डूबी एमटीएनएल

सूत्र ने बताया कि कर्ज में डूबी एमटीएनएल का संचालन एक समझौते के जरिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सौंपने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एमटीएनएल के भारी कर्ज को देखते हुए बीएसएनएल के साथ विलय अनुकूल विकल्प नहीं है। फैसला लिए जाने के बाद प्रस्ताव सचिवों की समिति के सामने रखा जाएगा और उसके बाद मंत्रिमंडल इस बारे में अंतिम निर्णय लेगी।

End Of Feed