"मम्मा मुझे बचा लो" महिला को आया रोती हुई बेटी का कॉल, डरा देगा AI स्कैम का नया तरीका

Artificial Intelligence Scam: जब कावेरी ने अपनी बेटी से बात करने की मांग की तो स्कैमर ने उसे डराते हुए एक रिकॉर्डिंग चला दी जो बिल्कुल उनकी बेटी की आवाज की तरह लग रही थी। स्कैमर ने जो सुनाया उसमें "मम्मा मुझे बचा लो, मम्मा मुझे बचा लो।' आवाज आ रही थी।

Artificial Intelligence Scam

Artificial Intelligence Scam: सोशल मीडिया और डिजिटल वर्ल्ड में नए-नए स्कैम के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आते ही स्कैम के मामले डरा रहे हैं। अब एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) स्कैम का डरावना और एकदम नया तरीका शेयर किया है। महिला ने बताया कि कैसे उसको उसकी बेटी की आवाज 'मम्मा मुझे बचा लो' सुनाकर डराया गया। लेकिन कावेरी को शक हो गया कि उसके साथ स्कैम हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

कावेरी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, "लगभग एक घंटे पहले मुझे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। मैं असामान्य रूप से अनजान नंबरों का जवाब नहीं देता, लेकिन मुझे नहीं पता कि किस वजह से मैंने इस कॉल का जवाब दिया। दूसरी तरफ एक लड़का था जिसने कहा कि वह एक पुलिसकर्मी है और मुझसे पूछा कि क्या मुझे पता है कि मेरी बेटी K कहां है। उन्होंने कहा कि K ने उन्हें मेरा नंबर दिया है। 'आप की बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है'। मुझे उस समय वास्तव में राहत महसूस हुई क्योंकि शुरू में मुझे लगा कि उसके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है या उसे चोट लग सकती है।''

'मम्मा मुझे बचा लो'

जब कावेरी ने अपनी बेटी से बात करने की मांग की तो स्कैमर ने उसे डराते हुए एक रिकॉर्डिंग चला दी जो बिल्कुल उनकी बेटी की आवाज की तरह लग रही थी। स्कैमर ने जो सुनाया उसमें "मम्मा मुझे बचा लो, मम्मा मुझे बचा लो।' आवाज आ रही थी। कावेरी ने कहा कि यह आवाज बिल्कुल मेरी बेटी की तरह लग रही थी लेकिन वह इस तरह नहीं बोली होगी। इससे मुझे शक हो गया कि उनके साथ स्कैम हो रहा है।

End Of Feed