ट्विटर खरीद कर मस्क की बढ़ी टेंशन, जानें छंटनी से लेकर सीईओ कहलाने पर क्या बोले
Elon Musk: दुनिया की कुछ बड़ी हस्तियां अक्सर सुखियों में रहती हैं। इनमें से एक हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, जो कि ट्विटर के अलावा टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया।
Elon Musk BBC interview: मस्क ने ट्विटर को पिछले साल 44 अरब डॉलर की एक बड़ी डील में खरीदा था
Elon Musk: दुनिया की कुछ बड़ी हस्तियां अक्सर सुखियों में रहती हैं। इनमें से एक हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, जो कि ट्विटर के अलावा टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ट्विटर के बेचने पर बड़ा बयान दिया। उनसे सवाल किया गया कि अगर उनसे कोई ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदना चाहे तो क्या वे इसे बेचेंगे? इस पर उन्होंने ट्विटर को न बेचने की बात कही।
पिछले साल खरीदा था ट्विटर
मस्क ने ट्विटर को पिछले साल 44 अरब डॉलर की एक बड़ी डील में खरीदा था। मस्क से यह भी सवाल हुआ कि उनके आने के बाद से ट्विटर से कितने लोगों को निकाला गया है। इस पर उन्होंने बताया कि ट्विटर को खरीदने के समय इसमें 8,000 से कम लोग थे, पर अब ये संख्या 1,500 रह गयी है। लोगों को नौकरी से निकालने पर क्या वे आनंद लेते हैं तो मस्क ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। बल्कि उन्होंने इस पर दुख होने की बात कही।
ट्विटर ने बढ़ाई टेंशन
मस्क ने ये भी कहा कि जब से उन्होंने ट्विटर खरीदा है तब से उनके लिए टेंशन और बढ़ गई है। उन्होंने कुछ गलतियां करने की भी बात कही, पर अब उन्हें लगता है कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। मस्क के अनुसार विज्ञापनदाता अब ट्विटर पर फिर से आ रहे हैं।
कुत्ता बना ट्विटर सीईओ
एक अहम जो मस्क ने बताई वो यह है कि वे अब ट्विटर के सीईओ नहीं हैं। मस्क के अनुसार अब उनका पालतू कुत्ता फ्लोकी ही ट्विटर का सीईओ है। इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि वे चीजों को बैन करने से सहमत नहीं हैं। उन्होंने ऐसा अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने पर कहा। पर उन्होंने यह भी कहा कि टिकटॉक बैन होने से अब लोग ट्विटर पर अधिक समय बिताएंगे। पर फिर भी उन्होंने जोर दिया कि वे ऐसे चीजों को बैन करने से असहमत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited