ट्विटर खरीद कर मस्क की बढ़ी टेंशन, जानें छंटनी से लेकर सीईओ कहलाने पर क्या बोले

Elon Musk: दुनिया की कुछ बड़ी हस्तियां अक्सर सुखियों में रहती हैं। इनमें से एक हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, जो कि ट्विटर के अलावा टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया।

Elon Musk BBC interview: मस्क ने ट्विटर को पिछले साल 44 अरब डॉलर की एक बड़ी डील में खरीदा था

Elon Musk: दुनिया की कुछ बड़ी हस्तियां अक्सर सुखियों में रहती हैं। इनमें से एक हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, जो कि ट्विटर के अलावा टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ट्विटर के बेचने पर बड़ा बयान दिया। उनसे सवाल किया गया कि अगर उनसे कोई ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदना चाहे तो क्या वे इसे बेचेंगे? इस पर उन्होंने ट्विटर को न बेचने की बात कही।

पिछले साल खरीदा था ट्विटर

मस्क ने ट्विटर को पिछले साल 44 अरब डॉलर की एक बड़ी डील में खरीदा था। मस्क से यह भी सवाल हुआ कि उनके आने के बाद से ट्विटर से कितने लोगों को निकाला गया है। इस पर उन्होंने बताया कि ट्विटर को खरीदने के समय इसमें 8,000 से कम लोग थे, पर अब ये संख्या 1,500 रह गयी है। लोगों को नौकरी से निकालने पर क्या वे आनंद लेते हैं तो मस्क ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। बल्कि उन्होंने इस पर दुख होने की बात कही।

End Of Feed