Asteroid 2023 BU: आ रहा ट्रक के जितना बड़ा Asteroid! अपनी Earth के बेहद नजदीक से गुजरेगा, पर तब क्या होगा?

नासा की जेट प्रोपल्शन लैब (NASA Jet Propulsion Laboratory) की ओर से इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी गई। हालांकि, बताया गया कि यह भू-समकालिक उपग्रहों (Geosynchronous Satellites) की कक्षा के भीतर से गुजरेगा, लेकिन क्षुद्रग्रह के पृथ्वी पर प्रभाव का कोई खतरा नहीं है।"

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

अपनी पृथ्वी की ओर एक ट्रक के बराबर के आकार का एस्टेरॉयड (Asteroid) आ रहा है, जिसका नाम - Asteroid 2023 BU है। यह शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) को धरती के बेहद नजदीक से होकर गुजरेगा और यह अब तक के इतिहास में सबसे करीब से होकर गुजरने वाला क्षुद्रग्रह होगा।

संबंधित खबरें

सिविल स्पेस प्रोग्राम, एयरोनॉटिक्स रिसर्च और स्पेस रिसर्च की दिशा में काम करने वाली अमेरिका की सरकारी एजेंसी नासा (National Aeronautics and Space Administration) की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि यह एस्टेरॉयड भारतीय समयानुसार के हिसाब से सुबह पांच बजकर 57 मिनट के आसपास साउथ अमेरिका के दक्षिणी बिंदु के नजदीक से गुजरेगा। यह तब पृथ्वी की सतह से सिर्फ 3600 किमी के एल्टीट्यूड पर होगा। और सरल भाषा में समझें तो यह छोटा एस्टेरॉयड इस दौरान पृथ्वी से उतरा दूर होगा, जितना की दिल्ली और बीजिंग के बीच का फासला है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed