सरकार की सख्ती से झुका गूगल, कुछ ही घंटे में प्ले स्टोर पर लौटे शादी डॉट कॉम सहित अन्य ऐप

Google De-listing Action On Indian App: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हस्तक्षेप के बाद, गूगल ने अपने सभी ऐप्स को बहाल कर दिया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को गूगल के साथ बैठक बुलाई है।

google play store

Google De-listing Action On Indian App: सरकार की सख्ती के बाद गूगल प्ले स्टोर पर शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम और एल्टबालाजी जैसे तमाम भारतीय ऐप्स की वापसी हो गई है। टेक दिग्गज गूगल ने सरकार के हस्तक्षेप के बाद प्ले स्टोर से हटाए गए कुछ भारतीय ऐप्स को फिर से बहाल कर दिया है। बता दें कि बिलिंग पॉलिसी का पालन नहीं करने पर गूगल ने एक दर्जन से अधिक लोकप्रिय भारतीय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था।

गूगल की कार्रवाई से सरकार ने जताई थी नाराजगी

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हस्तक्षेप के बाद, गूगल ने अपने सभी ऐप्स को बहाल कर दिया है। मंत्री ने सोमवार को गूगल के साथ बैठक बुलाई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल द्वारा प्ले स्टोर से इन एप्लिकेशन को हटाने पर सरकार का कड़ा विरोध जताया था।

प्ले स्टोर पर ऐप्स की हुई वापसी

गूगल ने Info Edge India के कुछ प्रमुख ऐप्स, जैसे Naukri, 99acres, Naukri Gulf को बहाल कर दिया है। वहीं मैट्रिमोनी ऐप शादी डॉट कॉम और भारत मैट्रिमोनी भी प्ले स्टोर पर वापस आ गए हैं। इन्फो एज के सह-संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने भी प्ले स्टोर पर ऐप्स की वापसी की पुष्टि की है।

End Of Feed