सर्च और अन्य सर्विस में AI का इस्तेमाल करेगा Naver, जल्द लाएगा नेवर प्लस स्टोर
Never Ai AI Technology: नेवर ने 'डेएएन24' नामक टेक कॉन्फ्रेंस में अपने "ऑन-सर्विस एआई" योजना की जानकारी दी। इस योजना के तहत, कंपनी अपने एआई मॉडल हाइपरक्लोवा एक्स को अपने सर्च इंजन में शामिल करेगी, जिससे यूजर्स के सवालों का व्यक्तिगत और सटीक जवाब मिलेगा।
Ai (Image Source: iStockphoto)
AI Technology: दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी नेवर ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपनी खुद की विकसित की हुई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक को अपनी प्रमुख सेवाओं में शामिल करेगी, जैसे कि सर्च प्लेटफॉर्म और शॉपिंग ऐप्लिकेशन। यह सेवा लॉन्च होने पर शुरू में कोरियन, अंग्रेजी और जापानी भाषाओं में उपलब्ध होगी।
ऑन-सर्विस एआई
नेवर ने 'डेएएन24' नामक टेक कॉन्फ्रेंस में अपने "ऑन-सर्विस एआई" योजना की जानकारी दी। इस योजना के तहत, कंपनी अपने एआई मॉडल हाइपरक्लोवा एक्स को अपने सर्च इंजन में शामिल करेगी, जिससे यूजर्स के सवालों का व्यक्तिगत और सटीक जवाब मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी अगले साल एक नया एआई ब्रिफिंग फ़ंक्शन भी लॉन्च करेगी, जो यूजर्स के सवालों का सारांश और विश्वसनीय जानकारी देगा।
पिछले साल लॉन्च किया था हाइपरक्लोवा एक्स
नेवर की सीआई चोई सू-योन ने कहा, "हमने पिछले साल हाइपरक्लोवा एक्स पेश किया था और अब इसे पूरी तरह कमर्शियल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन की सीमाओं को तोड़कर लोगों की जिंदगी को एआई सेवाओं से आसान बनाना।"
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया चीन को झटका तो भारत की होगी मौज, देश में दोगुना होगा आईफोन का प्रोडक्शन
जल्द लाएगा नेवर प्लस स्टोर
पहली छमाही में नेवर एक एआई शॉपिंग ऐप्लिकेशन 'नेवर प्लस स्टोर' भी लाएगा, जो यूजर्स की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट्स और प्रमोशन ढूंढ़ने में मदद करेगा। इसके साथ ही, कंपनी अगले साल अपने मोबाइल मैप ऐप्लिकेशन में 'जियोस्पैशियल एआई' तकनीक भी जोड़ेगी, जिससे यूजर्स को डिजिटल रूप में ऑफलाइन लोकेशन और सही लोकेशन जानकारी मिलेगी।
इसके अलावा, नेवर ने एक 'इम्पैक्ट फंड' बनाने और अगले छह वर्षों में 1 ट्रिलियन वोन का निवेश करने की योजना बनाई है, जिससे देश में एआई का विकास हो सके।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Canva Down: कैनवा पड़ा ठप, यूजर्स को लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत, क्या है पूरा मामला
Google Maps: अब गूगल मैप भी बताएगा हवा की क्वालिटी, शामिल हुआ ये नया फीचर
धड़ाम से गिरे दमदार गेमिंग स्मार्टफोन के दाम, कहीं निकल न जाए ऑफर
दिखने में कैमरा लेकिन बड़े काम का है यह छोटू डिवाइस, 1,699 रुपये है कीमत, जानें खासियत
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया चीन को झटका तो भारत की होगी मौज, देश में दोगुना होगा आईफोन का प्रोडक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited