सर्च और अन्य सर्विस में AI का इस्तेमाल करेगा Naver, जल्द लाएगा नेवर प्लस स्टोर

Never Ai AI Technology: नेवर ने 'डेएएन24' नामक टेक कॉन्फ्रेंस में अपने "ऑन-सर्विस एआई" योजना की जानकारी दी। इस योजना के तहत, कंपनी अपने एआई मॉडल हाइपरक्लोवा एक्स को अपने सर्च इंजन में शामिल करेगी, जिससे यूजर्स के सवालों का व्यक्तिगत और सटीक जवाब मिलेगा।

Ai (Image Source: iStockphoto)

AI Technology: दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी नेवर ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपनी खुद की विकसित की हुई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक को अपनी प्रमुख सेवाओं में शामिल करेगी, जैसे कि सर्च प्लेटफॉर्म और शॉपिंग ऐप्लिकेशन। यह सेवा लॉन्च होने पर शुरू में कोरियन, अंग्रेजी और जापानी भाषाओं में उपलब्ध होगी।

ऑन-सर्विस एआई

नेवर ने 'डेएएन24' नामक टेक कॉन्फ्रेंस में अपने "ऑन-सर्विस एआई" योजना की जानकारी दी। इस योजना के तहत, कंपनी अपने एआई मॉडल हाइपरक्लोवा एक्स को अपने सर्च इंजन में शामिल करेगी, जिससे यूजर्स के सवालों का व्यक्तिगत और सटीक जवाब मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी अगले साल एक नया एआई ब्रिफिंग फ़ंक्शन भी लॉन्च करेगी, जो यूजर्स के सवालों का सारांश और विश्वसनीय जानकारी देगा।

पिछले साल लॉन्च किया था हाइपरक्लोवा एक्स

नेवर की सीआई चोई सू-योन ने कहा, "हमने पिछले साल हाइपरक्लोवा एक्स पेश किया था और अब इसे पूरी तरह कमर्शियल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन की सीमाओं को तोड़कर लोगों की जिंदगी को एआई सेवाओं से आसान बनाना।"

End Of Feed