Netflix ने कहा ‘गलती हो गई’, पेड पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम से कर लिया किनारा

Netflix ने जनवरी 2023 में ही यूजर्स के लिए Paid Password Sharing लागू किया था जिसके बाद OTT को Unsubscribe करने वालों की बाढ़ सी आ गई. ये देखते हुए कंपनी ने पेड पासवर्ड शेयरिंग बंद करते हुए कहा कि गलती हो गई.

लोगों ने नेटफ्लिक्स को अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया था

मुख्य बातें
  • धड़ल्ले से चलाएं दोस्त का नेटफ्लिक्स
  • कंपनी ने बंद किया पेड पासवर्ड शेयरिंग
  • जानकारी देते हुए कहा 'गलती हो गई'

Netflix Removed Paid Password Sharing: नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एंटी पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम लागू किया था जिसमें एक यूजर को सिर्फ एक डिवाइस में ये ओटीटी प्लेटफॉर्म चलाने की इजाजद दी गई थी. अब कंपनी पेड पासवर्ड शेयरिंग का ये सिस्टम हटा लिया है क्योंकि इससे लोगों ने नेटफ्लिक्स को अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया था. नए पेड पासवर्ड शेयरिंग के अंतर्गत यूजर को हर महीने अपनी प्राइमरी लोकेशन से लॉगइन करने या बाकी डिवाइस ब्लॉक करने को कहा गया था.

संबंधित खबरें

नेटफ्लिक्स ने कहा गलती हो गई

संबंधित खबरें

जनवरी में ये जानकारी सामने आते ही सभी नेटफ्लिक्स यूजर्य के बीच हड़कंप सा मच गया था. असल में हर फ्रेंड सर्कल के कई लोग ऐसे होते हैं जो एक भी ओटीपी का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते, लेकिन वो अपने दोस्तों से आईडी पासवर्ड लेकर मजा सभी प्लेटफॉर्म्स का लूटते हैं. नेटफ्लिक्स के प्लान अन्य ओटीटी के मुकाबले महंगे होते हैं और यहां आपको समय-समय पर जोरदार नया कंटेंट मिलता रहता है. अब कंपनी ने इसी समस्या को ध्यान में रखा है और जानकारी देते समय कहा है कि पेड पासवर्ड शेयरिंग का फैसला एक बड़ी गलती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed