नेटफिलिक्स यूजर को ऐसा प्यार पड़ेगा महंगा, कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम

Netflix Crack Down On Password Sharing: एक समय था जब नेटफ्लिक्स पासवर्ड को शेयर करने को बढ़ावा देता था। नेटफ्लिक्स के 2017 में किए गए पोस्ट में लिखा गया था कि, "पासवर्ड शेयर करना प्यार है।" पर अब वह अपना प्लान बदल रहा है।

नेटफ्लिक्स

Netflix Crack Down On Password Sharing: एक समय था जब नेटफ्लिक्स पासवर्ड को शेयर करने को बढ़ावा देता था। नेटफ्लिक्स के 2017 में किए गए पोस्ट में लिखा गया था कि, "पासवर्ड शेयर करना प्यार है।" पर अब वह अपना प्लान बदल रहा है। कंपनी ने अब पासवर्ड शेयर करने वालों पर नकेल कसने के अपने प्रयासों में तेजी लाई है। ये न केवल अमेरिका बल्कि 100 से अधिक अन्य देशों में भी लागू किया जा रहा है। लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का उद्देश्य रेवेन्यू जनरेट करने के नए तरीके खोजकर पासवर्ड उधार लेने की लिमिट लगाना और विज्ञापन-सपोर्ट के विकल्प पेश करना शामिल है।

ये भी पढ़ें

कंपनी ने ईमेल भेजना किए शुरू

End Of Feed