नेटफिलिक्स यूजर को ऐसा प्यार पड़ेगा महंगा, कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम
Netflix Crack Down On Password Sharing: एक समय था जब नेटफ्लिक्स पासवर्ड को शेयर करने को बढ़ावा देता था। नेटफ्लिक्स के 2017 में किए गए पोस्ट में लिखा गया था कि, "पासवर्ड शेयर करना प्यार है।" पर अब वह अपना प्लान बदल रहा है।
नेटफ्लिक्स
Netflix Crack Down On Password Sharing: एक समय था जब नेटफ्लिक्स पासवर्ड को शेयर करने को बढ़ावा देता था। नेटफ्लिक्स के 2017 में किए गए पोस्ट में लिखा गया था कि, "पासवर्ड शेयर करना प्यार है।" पर अब वह अपना प्लान बदल रहा है। कंपनी ने अब पासवर्ड शेयर करने वालों पर नकेल कसने के अपने प्रयासों में तेजी लाई है। ये न केवल अमेरिका बल्कि 100 से अधिक अन्य देशों में भी लागू किया जा रहा है। लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का उद्देश्य रेवेन्यू जनरेट करने के नए तरीके खोजकर पासवर्ड उधार लेने की लिमिट लगाना और विज्ञापन-सपोर्ट के विकल्प पेश करना शामिल है।
ये भी पढ़ें
कंपनी ने ईमेल भेजना किए शुरू
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को, नेटफ्लिक्स ने 103 देशों और क्षेत्रों में ग्राहकों को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है। जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील जैसे प्रमुख देश शामिल हैं। ईमेल स्पष्ट रूप से बताया गया है कि एक नेटफ्लिक्स खाते का उपयोग केवल एक ही घर में किया जाना चाहिए। हालांकि, भुगतान करने वाले ग्राहकों के पास एक्स्ट्रा चार्ज देकर अपने घर के बाहर के सदस्य जोड़ने का विकल्प है। संयुक्त राज्य में, यह शुल्क प्रति माह 8 डॉलर (660 रुपये) है।
चल रही टेस्टिंग
नेटफिलिक्स में सदस्यों को किसी व्यक्ति की प्रोफाइल को ट्रांसफर करने का फीचर भी दिया जाता है, जिससे उन्हें अपनी हिस्ट्री और सुझाव को बनाए रखने की अनुमति मिलती है। नेटफ्लिक्स का ये शेयरिंग रोकने का कदम दुनिया भर में 100 मिलियन से अधिक परिवारों में अजमाया जा रहा। भारतीय बाजार में कंपनी ने अभी तक पासवर्ड क्रैकडाउन लागू नहीं किया है, लेकिन जल्द ही कभी भी इसकी उम्मीद की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited