सावधान... दोस्त का NETFLIX अकाउंट करते हैं यूज? आपको भी देने पड़ जाएंगे पैसे!

अगर आप भी Netflix का इस्तेमाल अपने दोस्त के अकाउंट से कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. जल्द ही Password Sharing के नियम बदलने वाले हैं जिसके बाद आपको भी नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करने के लिए रकम अदा करनी होगी.

्र ंद िसन लो नेटफ्लिक् गा ान तैार रह .

मुख्य बातें
  • अब दोस्त का नेटफ्लिक्स भूल जाएं
  • आ रहा पासवर्ड शेयरिंग का नया नियम
  • आपको भी चुकानी होगी अलग से राशि

Netflix Paid Password Sharing: नेटफ्लिक्स एक नया फीचर लाने वाला है जिसमें बहुत सारे लोगों की जेब पर भार पड़ने वाला है. असल में हर फ्रेंड सर्कल के कई लोग ऐसे होते हैं जो एक भी ओटीपी का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते, लेकिन वो अपने दोस्तों से आईडी पासवर्ड लेकर मजा सभी प्लेटफॉर्म्स का लूटते हैं. नेटफ्लिक्स के प्लान अन्य ओटीटी के मुकाबले महंगे होते हैं और यहां आपको समय-समय पर जोरदार नया कंटेंट मिलता रहता है. लेकिन अब फ्री का चंदन घिसने वालों पर नेटफ्लिक्स लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है.

संबंधित खबरें

पासवर्ड शेयरिंग नियमों में होंगे बदलाव

संबंधित खबरें

2023 की पहली तिमाही से नेटफ्लिक्स देशभर में अपने यूजर्स द्वारा पासवर्ड शेयर करने के नियमों में बड़े बदलाव करने की तैयारियां कर रहा है. इसके अंतर्गत नेटफ्लिक्स के सभी सब्सक्राइबर्स को अपनी फैमिली के बाहर लोगों को पासवर्ड शेयर करने का विकल्प तो होगा, लेकिन इसके लिए सामने वाले को अलग से कुछ राशि का भुगतान करना होगा. नेटफ्लिक्स का मानना है कि इस नियम को लागू करने के बाद कंपनी को बड़ा मुनाफा होने वाला है.

संबंधित खबरें
End Of Feed