Jio ने हटाए दो सबसे सस्ते प्लान, सोशल मीडिया पर फूटा ग्राहकों का गुस्सा, लोग ऐसे निकाल रहे भड़ास

Reliance Jio tariff Price Hike: एक यूजर ने लिखा, "वाह! जियो ने ₹395 और ₹1559 वाले पैक बंद कर दिए हैं। फिर आप हमें 3 जुलाई से पहले रिचार्ज करने के लिए क्यों मजबूर कर रहे हैं, जबकि 2 बेहतरीन पैक पहले ही वापस ले लिए गए हैं"

Reliance Jio

मुख्य बातें
  • 3 जुलाई से लागू होंगे नई टैरिफ प्लान
  • दो पॉपुलर प्लान हुए बंद
  • सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे यूजर्स

Reliance Jio tariff Price Hike: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। नई कीमतें कल (3 जुलाई) से लागू होंगी। कंपनी ने 10 से 20% तक टैरिफ की कीमत बढ़ाई है। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी ने दो सबसे सस्ते और पॉपुलर प्लान को भी बंद कर दिया है। यह प्लान कम कीमत में ज्यादा दिन की वैलिडिटी के साथ आते थे। इस पर ग्राहक सोशल मीडिया पर गुस्सा जता रहे हैं।

Jio ने ये दो पॉपुलर प्लान हटाए

जियो ने अपने दो सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान, ₹395 और ₹1,559 ऑप्शन बंद कर दिए हैं। ₹395 वाले प्लान में यूजर्स को 3 महीने और 1,559 वाले प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बता दें कि जियो के टैरिफ प्लान में कल से बढ़ोत्तरी होने वाली है। ऐसे में यदि आप जियो के यूजर्स हैं और कम पैसे में रिचार्ज कराना चाहते हैं तो आप ही बेस्ट प्लान देखकर रिचार्ज करा लें।

End Of Feed