Apple iPad Air 2024: पहले से कितना बेहतर हुआ एप्पल आईपैड एयर, नए फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें सभी डिटेल्स

Apple iPad Air 2024 Launched in India: एप्पल ने अपने इस साल के सबसे बड़ें इवेंट ‘लेट-लूज’ ( Apple Let Loose Event 2024) में नए iPad Air 2024 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iPad Air के साथ-साथ आईपैड प्रो (iPad Pro) को भी नए और बेहतर अपग्रेड दिए हैं। आइये जानते हैं ये अपग्रेड क्या हैं।

Apple iPad Air 2024: पहले से कितना बेहतर हुआ एप्पल आईपैड एयर, नए फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें सभी डिटेल्स

Apple iPad Air 2024 Launched in India: एप्पल के फैन्स को जिस एक पल का काफी लंबे समय से इंतजार था, वो आ चुका है। आज एप्पल के ‘लेट लूज’ नामक इवेंट में कंपनी ने नए iPad एयर और iPad प्रो को लॉन्च कर दिया है। iPad एयर को पहली बार दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। लॉन्च होने से पहले ही iPad की डिस्प्ले और चिप को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। नए iPad एयर और iPad प्रो में साइज से लेकर चिप तक कई महत्त्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। आइये जानते हैं, कि नए iPad एयर और iPad प्रो में आपको क्या कुछ नया देखने को मिलता है।

Apple iPad Air Price in India: भारत में कितनी है कीमत

भारत में आईपैड एयर दो स्क्रीन साइज में आता है। नए 11 इंच और 13 इंच आईपैड एयर ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में आते हैं। इसके अलावा इन मॉडल को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। भारत में Apple iPad Air 2024 की कीमत वाई-फाई मॉडल के लिए 59,900 रुपये और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल के लिए 74,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं 13 इंच वाले आईपैड एयर की शुरुआती कीमत वाई-फाई मॉडल के लिए 79,900 रुपये और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है।

iPad एयर को मिले ये नए अपग्रेड

Apple iPad एयर में अब आपको दो साइज देखने को मिलेंगे। मार्केट में पहले से मौजूद 11इंच के साइज के अलावा अब iPad एयर आपको 13 इंच के नए साइज में भी देखने को मिलेगा। 13 इंच डिस्प्ले वाले नए iPad एयर में आपको पहले के मुकाबले 30% ज्यादा डिस्प्ले मिलती है। iPad को मिले सबसे शानदार अपडेट्स में नई चिप भी शामिल है। नया एप्पल एयर (Apple iPad Air) अब M2 चिप के साथ आता है और यह पुराने मॉडल के मुकाबले दोगुना फास्ट है।

Apple iPad Air: और क्या है खास?

आपको बता दें कि iPad एयर के पिछले मॉडल में आपको M1 चिप देखने को मिलती है। एप्पल एयर में 128GB की स्टोरेज के साथ-साथ 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। साथ ही, अब एप्पल एयर में आपको एप्पल पेंसिल हावर फीचर भी मिलता है। इस फीचर की मदद से आप बेहतर स्पष्टता के साथ अपने iPad पर काम कर पाएंगे। साथ ही नए एप्पल एयर में आपको वाईफाई 6E का ऑप्शन मिलता है जिससे अब आप और बेहतर रफ्तार से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त कर पाएंगे।

अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो Apple iPad Air के नए वेरियंट में वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है, जबकि सेल्युलर मॉडल में आपको 5जी नेटवर्क और जीपीएस/जीएनएसएस सपोर्ट मिलता है। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। Apple iPad Air में पावर बटन के साथ टच आईडी सेंसर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Visa Free Access: इस देश में जाने के लिए भारतीयों का नहीं लगेगा वीजा, सिर्फ करना होगा ये काम

Apple iPad Air: कैमरा

आईपैड एयर में 12MP वाइड बैक कैमरा 240-एफपीएस स्लो-मो सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट है। कैमरों के साथ, आईपैड एयर में डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं जिन्हें कैमरों के साथ मिलकर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि 13 इंच मॉडल डबल बेस के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited