Realme 10 Pro: कातिल लुक और शानदार फीचर्स वाला ये नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत बस इतनी

Realme ने भारतीय मार्केट में नया 5G Smartphone लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Realme 10 Pro + है. कंपनी ने Jio True 5G के साथ इस मोबाइल की सर्विस के लिए हाथ मिलाया है और इसकी बिक्री 14 दिसंबर से शुरू होगी.

स्मार्टफोन की सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी

मुख्य बातें
  • नया रियलमी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
  • 17,999 रुपये है इस फोन की कीमत
  • जिओ ट्रू 5जी सर्विस से मिलाया हाथ

Realme 10 Pro+ Launched In India: रियलमी ने गुरूवार को धूमधड़ाके के साथ अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। फ्लैगशिप फोन किलर -10प्रो सीरीज के इस फोन की कीमत 17,999 रु से शुरू होगी। अपने वक्तव्य में रिलयमी ने कहा कि वह रिलायंस जियो के साथ मिलकर कई नए बंडल ऑफर ले कर आएगी। स्मार्टफोन की सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठने कहा- रियलमी ने 5जी स्टैंडअलोन, एनआरसीए, वीओएनआर जैसी तकनीकों के लिए जियो के साथ हाथ मिलाया है। इसके साथ ही ग्राहकों को ट्रू 5जी एक्सपीरियंस देने के लिए जियो के साथ साझेदारी में रियलमी अपने चुनिंदा शोरूम में ट्रू 5जी एक्सपीरियंस जोन भी स्थापित करेगा।

संबंधित खबरें

जियो ट्रू 5जी सबसे उन्नत नेटवर्क!

संबंधित खबरें

किरण थॉमस, सीईओ, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने इस साझेदारी पर कहा - “हम रियलमी के साथ एक और बेहतरीन साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। रियलमी 10 प्रो+ जैसे शक्तिशाली 5जी स्मार्टफोन की वास्तविक ताकत को जियो जैसे ट्रू 5जी नेटवर्क द्वारा ही दिखाया जा सकता है। जियो ट्रू 5जी भारत के साथ दुनिया का सबसे उन्नत नेटवर्क है।” बताते चलें कि देश में रिलायंस जियो ही अकेला ऐसा ऑपरेटर है जो स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क लॉन्च कर रहा है। स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क की खासियत यह है कि यह 4जी नेटवर्क पर बिलकुल भी निर्भर नहीं होता है। साथ ही एक बेहद तेज डेटा हाईवे बनाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed