डिज्नी के साथ विलय से पहले वायकॉम18 के बोर्ड में शामिल हुए नीता और आकाश अंबानी

Viacom18 Disney merger: बोधि ट्री में एक प्रमुख निवेशक कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) में टेक्नोलॉजी, मीडिया और दूरसंचार के प्रमुख मोहम्मद अहमद अल-हरदान और उसके सह-प्रायोजक जेम्स मर्डोक भी पुनर्गठन के बाद बोर्ड में शामिल हो रहे हैं।

Viacom18 Disney merger

Viacom18 Disney merger: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी वायकॉम18 के निदेशक मंडल में शामिल हो गए हैं। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी। वैश्विक मीडिया दिग्गज वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के साथ वायकॉम18 के विलय से पहले यह बदलाव किया गया है।

वॉल्ट डिज्नी और वायकॉम18

वायकॉम18 एक होल्डिंग कंपनी है, जो अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बोधि ट्री सिस्टम्स के मीडिया और मनोरंजन कारोबार का स्वामित्व रखती है। वॉल्ट डिज्नी और वायकॉम18 के स्वामित्व वाले स्टार इंडिया के विलय को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से नियामकीय मंजूरी मिल चुकी है।
बोधि ट्री में एक प्रमुख निवेशक कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) में टेक्नोलॉजी, मीडिया और दूरसंचार के प्रमुख मोहम्मद अहमद अल-हरदान और उसके सह-प्रायोजक जेम्स मर्डोक भी पुनर्गठन के बाद बोर्ड में शामिल हो रहे हैं।
End Of Feed