सिगरेट की लत को छुड़ाने में काम आएंगी AI बेस्ड ये ऐप्स, पहचान लेती है लोकेशन

No Tobacco Day: भारत में करीब 12 करोड़ से भी ज्यादा लोगा स्मोकिंग करते हैं और यहां हम एआई बेस्ड कुछ ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं जो सिगरेट की लत छुड़ाती हैं।

भारत में करीब 12 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं और पूरी दुनिया में स्मोकिंग करने वालों का लगभग 12 फीसदी योगदान भारत का है

मुख्य बातें
  • सिगरेट छुड़ाएगी एआई बेस्ड ऐप
  • लोकेशन की कर लेती है पहचान
  • पहनने वाली तकनीक भी कारगर

No Tobacco Day 2023: आज नो टोबेको डे है और आज हम आपको बता रहे हैं एआई आधारित कुछ ऐप्स के बारे में जिनकी मदद से आप स्मोकिंग यानी धूम्रपान छोड़ सकते हैं। नो टोबेको डे यानी तंबाकू का सेवन नहीं करना है, यही काम ये ऐप्स हमेशा करती हैं जिसमें आपको लगने वाली तलब को मिटाने के लिए पैंतरे बताए जाते हैं। स्मोकिंग छोड़ने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया ने रिसर्च कर एक ऐप बनाई है जिसका नाम क्विट सेंस है। ये दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप है जो धूम्रपान छोड़ने में आपकी मदद करती है। जहां आप अक्सर स्मोकिंग करने जाते हैं, ये ऐप उस लोकेशन को पहचान लेती है।

कितने भारतीय करते हैं स्मोकिंग

End Of Feed