Uber की सवारी पड़ी महंगी, 62 रुपये की जगह मिला 7.66 करोड़ रुपये का बिल, कहा- मंगल से आ रहे हो क्या

Uber Auto 7.66 Crore Bill: इस बिल में जीएसटी शामिल नहीं था। जब उबर ग्राहक ने बिल दिखाया, तो यह देखा जा सकता है कि उनसे "ट्रिप फेयर" के रूप में 1,67,74,647 रुपये लिया गया था और 5,99,09189 रुपये वेटिंग टाइम की लागत थी।

Uber Auto 7.66 Crore Bill

Uber Auto 7.66 Crore Bill: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 62 रुपये की यात्रा का बिल सात करोड़ 66 लाख रुपये आने का दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर युवक ने 22 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कहा कि उसकी यात्रा का सात करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का बिल आया है। युवक ने कहा कि यात्रा का बिल शुरुआत में 62 रुपये दिख रहा था लेकिन बाद में यह करोड़ों पर पहुंच गया।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना तब सामने आई जब आशीष मिश्रा नाम के युवक ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो क्लिप शेयर की। यह घटना आशीष के दोस्त दीपक के साथ हुई है। वीडियो में दोनों को दीपक को मिले भारी बिल के बारे में चर्चा करते हुए सुना जा सकता है। क्लिप में दीपक उबर बिल में दिखाई दे रही करोड़ों की राशि दिखा रहे हैं। जब आशीष ने उनसे पूछा, "आपका बिल कितना है, दिखाओ", दीपक ने कहा, "7,66,83,762 रुपये।"
इस बिल में जीएसटी शामिल नहीं था। जब उबर ग्राहक ने बिल दिखाया, तो यह देखा जा सकता है कि उनसे "ट्रिप फेयर" के रूप में 1,67,74,647 रुपये लिया गया था और 5,99,09189 रुपये वेटिंग टाइम की लागत थी। वहीं प्रमोशनल कॉस्ट के लिए 75 रुपये कम किए गए थे। 22 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
End Of Feed