खूबसूरत डिजाइन और हाईटेक फीचर वाली Noise की दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च, SOS सपोर्ट भी मिलेगा

Noise ColorFit Pro 5, Noise ColorFit Pro 5 Max: स्मार्टवॉच नॉइज हेल्थ सूट से लैस हैं जो यूजर्स को हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैक करने की सुविधा देता है। वॉच SOS और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।

Noise ColorFit Pro 5

Noise ColorFit Pro 5

Noise ColorFit Pro 5, Noise ColorFit Pro 5 Max: स्मार्ट वियरेबल कंपनी नॉइज ने मंगलवार को एक साथ अपनी दो नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी न कलरफिट प्रो 5 सीरीज पेश की है, जिसमें नॉइज कलरफिट प्रो 5 और नॉइज कलरफिट प्रो 5 मैक्स शामिल हैं। कलरफिट प्रो 5 सीरीज को कई शानदार कलर ऑप्शन और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ पेश किया गया है। चलिए जानते हैं वॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Noise ColorFit Pro 5, Noise ColorFit Pro 5 Max: फीचर्स और खूबियां

नॉइज कलरफिट प्रो 5 में 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (390 x 450) पिक्सल है, जबकि मैक्स वेरिएंट में 1.96 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। दोनों डिस्प्ले के साथ 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। सीरीज में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।

ये भी पढ़ें: 10 हजार की कीमत में सैमसंग लाया 12GB रैम और 50MP कैमरे वाला फोन, दो दिन चलेगी बैटरी

Noise ColorFit Pro 5, Noise ColorFit Pro 5 Max: SOS का सपोर्ट

स्मार्टवॉच नॉइज हेल्थ सूट से लैस हैं जो यूजर्स को हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैक करने की सुविधा देता है। नॉइज कलरफिट प्रो 5 और नॉइज कलरफिट प्रो 5 मैक्स के साथ मौसम अपडेट, मौसम पूर्वानुमान का भी सपोर्ट मिलता है। यह 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड से लैस है और 150 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करता है। दोनों वॉच के साथ 7 दिन के बैटरी बैकअप का दावा है। वॉच SOS और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।

Noise ColorFit Pro 5, Noise ColorFit Pro 5 Max: कीमत और कलर ऑप्शन

नॉइज कलरफिट प्रो 5 मिडनाइट ब्लैक, विंटेज ब्राउन, सनसेट ऑरेंज, क्लासिक ब्लू, क्लासिक ब्राउन, एलीट ब्लैक, एलीट रोज़ गोल्ड, ऑलिव ग्रीन, रेनबो वीव और स्टारलाइट गोल्ड कलर ऑप्शन मे आती है। इसमें एलीट (मेटल), क्लासिक (लेदर), लाइफस्टाइल (सिलिकॉन) और वीव (निट) स्ट्रैप ऑप्शन मिलते हैं।

वहीं नॉइज कलरफिट प्रो 5 मैक्स को प्रो 5 के स्ट्रैप ऑप्शन के अलावा जेट ब्लैक, स्पेस ब्लू, क्लासिक ब्लैक, क्लासिक ब्राउन, एलीट ब्लैक, एलीट सिल्वर, सेज ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर में भी खरीदा जा सकता है।

नॉइज कलरफिट प्रो 5 की कीमत 3,999 रुपये और कलरफिट प्रो 5 मैक्स की कीमत 4,999 रुपये है, जबकि एलीट वर्जन क्रमशः 4,999 रुपये और 5,999 रुपये में आते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited