ब्लूटूथ कॉलिंग और SOS फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Noise की दो स्मार्टवॉच, मिलेंगे AI फीचर्स

Noise ColorFit Pro 6 Series smartwatch: स्मार्टवॉच में AI-पावर्ड वॉच फेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AoD) का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने कहा कि वॉच पर एआई कम्पैनियन एक्टिविटी डेटा का एनालिसिस करता है और नींद से संबंधित जानकारी शेयर करते हुए व्यक्तिगत स्वास्थ्य सलाह देता है।

Noise ColorFit Pro 6 Series smartwatch

Noise ColorFit Pro 6 Series Smartwatch: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Noise ने नई ColorFit Pro 6 सीरीज स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Noise ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max स्मार्टवॉच शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टवॉच के साथ पर्सनलाइजेशन और हेल्थ संबंधी कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें बिल्ट-इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर भी है। वॉच के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स भी है।

Noise ColorFit Pro 6 Max और Noise ColorFit Pro 6: कीमत

नॉइज कलरफिट प्रो 6 मैक्स की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये और नॉइज कलरफिट प्रो 6 की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है। वॉच को मेटल, मैग्नेटिक, लेदर और सिलिकॉन जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। दोनों मॉडल 29 जनवरी 2025 से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होंगे।

Noise ColorFit Pro 6 Series smartwatch: खासियत

  • AI वॉच फेस: स्मार्टवॉच में AI-पावर्ड वॉच फेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AoD) का सपोर्ट मिलता है।
  • एआई कम्पैनियन: कंपनी ने कहा कि वॉच पर एआई कम्पैनियन एक्टिविटी डेटा का एनालिसिस करता है और नींद से संबंधित जानकारी शेयर करते हुए व्यक्तिगत स्वास्थ्य सलाह देता है।
  • डिस्प्ले: कलरफिट प्रो 6 मैक्स में 1.96 इंच AMOLED डिस्प्ले और Noise ColorFit Pro 6 में 1.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
  • जेस्चर कंट्रोल: स्मार्टवॉच कई जेस्चर-संचालित फीचर्स से लैस हैं। जैसे फोटो लेने के लिए टैप करना, कॉल रिजेक्ट करने के लिए हिलाना और म्यूट करने के लिए वॉच को ढकना।
  • सिक्योरिटी: स्मार्टवॉच में इमरजेंसी के लिए एसओएस फंक्शन और पासवर्ड सुरक्षा मिलती है।
  • कनेक्टिविटी: दोनों स्मार्टवॉच एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के साथ कनेक्टि किए जा सकते हैं।
  • स्वास्थ्य फीचर्स: स्मार्टवॉच एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती हैं जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्ट्रैस मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड।
  • बैटरी: कंपनी नई स्मार्टवॉच पर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है।
End Of Feed