2,399 रुपये के Nokia फोन में धड़ाधड़ चलता है यूट्यूब, UPI पेमेंट का भी सपोर्ट

Nokia 110 4G और Nokia 106 4G यूजर्स अब अपने हैंडसेट पर YouTube शॉर्ट्स का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि लोग क्लाउड सर्विस की मदद से समाचार, मौसम अपडेट और क्रिकेट स्कोर भी देख सकते हैं।

Nokia 110 4G Nokia 106 4G

Nokia 110 4G Nokia 106 4G

Nokia 110 4G, Nokia 106 4G: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया ने अपने Nokia 110 4G और Nokia 106 4G को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया है। अब 4G-सपोर्ट वाले इन फोन के लिए YouTube शॉर्ट्स और कई अन्य क्लाउड एप्लिकेशन के लिए सपोर्ट ला रही है। यानी अब नोकिया के इन सस्ते फोन के साथ भी यूट्यूब वीडियो का मजा लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Samsung के ये 3 फीचर्स किसी दूसरे स्मार्टफोन में ढूंढ़ते रह जाओगे

Nokia 110 4G और Nokia 106 4G

बता दें कि नोकिया 110 को जुलाई में 2G सपोर्ट वेरियंट के साथ देश में पेश किया गया था, जबकि नोकिया 106 का अनावरण मई में किया गया था। इनबिल्ट UPI 123PAY सपोर्ट के साथ लॉन्च किए गए इन फोन्स में इंस्टेंट पेमेंट का ऑप्शन भी मिलता है।

अब, नोकिया की मूल कंपनी HMD ने इन दोनों फीचर फोन के साथ यूट्यूब शॉर्ट्स और कई अन्य क्लाउड एप्लिकेशन के लिए सपोर्ट ला रही है। यूजर्स क्लाउड आइकन पर टैप करके और अपनी Google आईडी का उपयोग करके साइन इन करके नई सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं।

फीचर फोन में यूट्यूब का मजा

कंपनी ने कहा कि Nokia 110 4G और Nokia 106 4G यूजर्स अब अपने हैंडसेट पर YouTube शॉर्ट्स का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि लोग क्लाउड सर्विस की मदद से समाचार, मौसम अपडेट और क्रिकेट स्कोर भी देख सकते हैं। नोकिया ने इसके अलावा सात और ऐप्स का एक्सेस भी दिया है, जिनमें सोकोबैन, 2048 गेम और टेट्रिस शामिल हैं।

Nokia 110 4G और Nokia 106 4G के फीचर्स

नोकिया 106 4G में 1.8 इंच QVGA डिस्प्ले है। फोन सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह वायर्ड और वायरलेस दोनों मोड के साथ एफएम रेडियो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। फोन में इनबिल्ट एमपी3 प्लेयर, 1,450mAh की बैटरी भी है।

वहीं नोकिया 110 4G की बात करें तो इसमें भी 1.8 इंच QVGA डिस्प्ले, 1,450mAh की बैटरी और सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited