भारत में लॉन्च हुआ Nokia 3210, YouTube और UPI पेमेंट का सपोर्ट भी मिलेगा, कीमत सिर्फ इतनी

Nokia 3210 4G launches in India: नोकिया 3210 4जी में क्लाउड ऐप की मदद से मौसम और समाचार भी देख सकते हैं। इसके अलावा फोन में यूट्यूब, यूट्यूब शॉट, और न्यूज को भी देखा जा सकता है। फोन में बिल्ट-इन UPI ​​फीचर, FM रेडियो और 2MP कैमरा सपोर्ट भी मिलता है।

(image-Nokia)

Nokia 3210 4G launches in India: HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली नोकिया ने अपने नए फोन नोकिया 3210 4जी (Nokia 3210 4G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को यूट्यूब, UPI और कई अन्य हाईटेक फीचर्स से लैस किया गया है। नोकिया 3210 4G में 2.4 इंच की स्क्रीन है और यह Unisoc T107 प्रोसेसर से लैस है। फोन में स्टोरेज को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 3210 4G: कितनी है कीमत

नोकिया के नए फीचर फोन को 3,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसे Amazon India और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। नोकिया 3210 4G तीन कलर ऑप्शन- ग्रंज ब्लैक, Y2K गोल्ड और स्कूबा ब्लू में आता है।
End Of Feed