भारत में 6G इंटरनेट की तैयारियां तेज, नोकिया ने IISC से की साझेदारी, नई 6जी लैब में मिलकर करेंगे काम

6G In India: नोकिया ने एक बयान में कहा, यह सहयोग 6जी टेक्नोलॉजी और मानकों के इकोसिस्टम में अपने संयुक्त रिसर्च में योगदान देने के उद्देश्य से संदर्भ आर्किटेक्चर, सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क और एल्गोरिदम विकसित करेगा।

6G In India

6G In India

तस्वीर साभार : IANS

6G In India: दूरसंचार उपकरण बनाने वाली नोकिया ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से 6G टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के साथ साझेदारी की घोषणा की। नोकिया और आईआईएससी बेंगलुरु में कंपनी की नई 6जी लैब में एक साथ काम करेंगे, जहां वे रिसर्च के तीन मुख्य क्षेत्रों - 6जी रेडियो टेक्नोलॉजी, 6जी आर्किटेक्चर और 6जी एयर इंटरफेस में मशीन लर्निंग के इस्तेमाल को आगे बढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें: सैमसंग ने भारत में लॉन्च की किफायती फिटनेस ट्रैकर Galaxy Fit 3, कई शानदार फीचर्स से है लैस

नए एल्गोरिदम पर होगा काम

नोकिया ने एक बयान में कहा, यह सहयोग 6जी टेक्नोलॉजी और मानकों के इकोसिस्टम में अपने संयुक्त रिसर्च में योगदान देने के उद्देश्य से संदर्भ आर्किटेक्चर, सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क और एल्गोरिदम विकसित करेगा।

जानें नोकिया ने क्या कहा?

नोकिया के मुख्य रणनीति और टेक्नोलॉजी अधिकारी निशांत बत्रा ने कहा, "ग्लोबल टेलीकम्युनिकेशन प्लेटफार्म पर भारत का महत्व सबसे अधिक है। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए भारतीय विज्ञान और शिक्षा जगत के सबसे प्रतिभाशाली बुद्धिजीवियों के साथ काम करने पर गर्व है क्योंकि 6जी अर्थव्यवस्था के लिए एक शक्ति गुणक है। रिसर्च की प्रकृति ग्लोबल है, लेकिन नोकिया और आईआईएससी 6G उपयोग के मामलों पर विशेष ध्यान देंगे जो भारत के लिए विशेष महत्व के क्षेत्रों को संबोधित करते हैं।

इन पर होगा फोकस

उपयोग के मामलों में अधिक टिकाऊ और ऊर्जा-कुशल संचार प्रणाली बनाना, महत्वपूर्ण संचार के लिए नेटवर्क के लचीलापन और विश्वसनीयता में सुधार करना और एआई का उपयोग करना तथा परिवहन सुरक्षा में सुधार, स्वास्थ्य देखभाल में वृद्धि और शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने के लिए "सेंसर के रूप में नेटवर्क" टेक्नोलॉजी का विकास करना शामिल है।

भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट

आईआईएससी के निदेशक प्रोफेसर गोविंदन रंगराजन ने कहा, कि पीएम मोदी ने पिछले साल मार्च में दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में नए इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने 'भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट' का भी अनावरण किया और देश में 6जी आरएंडडी टेस्ट बेड लॉन्च किया। भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट में देश को 2030 तक 6G टेक्नोलॉजी के डिजाइन, विकास और तैनाती में अग्रणी योगदानकर्ता बनने की परिकल्पना की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited