भारत में 6G इंटरनेट की तैयारियां तेज, नोकिया ने IISC से की साझेदारी, नई 6जी लैब में मिलकर करेंगे काम

6G In India: नोकिया ने एक बयान में कहा, यह सहयोग 6जी टेक्नोलॉजी और मानकों के इकोसिस्टम में अपने संयुक्त रिसर्च में योगदान देने के उद्देश्य से संदर्भ आर्किटेक्चर, सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क और एल्गोरिदम विकसित करेगा।

6G In India

6G In India: दूरसंचार उपकरण बनाने वाली नोकिया ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से 6G टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के साथ साझेदारी की घोषणा की। नोकिया और आईआईएससी बेंगलुरु में कंपनी की नई 6जी लैब में एक साथ काम करेंगे, जहां वे रिसर्च के तीन मुख्य क्षेत्रों - 6जी रेडियो टेक्नोलॉजी, 6जी आर्किटेक्चर और 6जी एयर इंटरफेस में मशीन लर्निंग के इस्तेमाल को आगे बढ़ाएंगे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नए एल्गोरिदम पर होगा काम

नोकिया ने एक बयान में कहा, यह सहयोग 6जी टेक्नोलॉजी और मानकों के इकोसिस्टम में अपने संयुक्त रिसर्च में योगदान देने के उद्देश्य से संदर्भ आर्किटेक्चर, सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क और एल्गोरिदम विकसित करेगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed