Nokia launches New 5G Smartphone: नोकिया ने भारत में 11जीबी रैम के साथ नया 5जी स्मार्टफोन 'जी42' किया लॉन्च, जानें कीमत

Nokia G42 features and price in india: नोकिया फोन की होम कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को भारत में 11 जीबी रैम के साथ एक नया 5जी स्मार्टफोन "जी42" लॉन्च किया। जानें इसके फीचर्स और कीमत।

Nokia G42 features and price in india

Nokia launches New 5G Smartphone: नोकिया फोन की होम कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को भारत में 11 जीबी रैम के साथ एक नया 5जी स्मार्टफोन "जी42" लॉन्च किया। फोन में 6.56-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है और इसकी ब्राइटनेस 450 निट्स है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, साथ ही अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरे, सभी एसईडी फ्लैश के साथ शामिल हैं। सेल्फी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। नोकिया जी42 5जी दो कलर्स- पर्पल और ग्रे, 11जीबी प्लस 128जीबी कॉन्फिगरेशन (6 जीबी फिजिकल रैम प्लस 5 जीबी वर्चुअल रैम) में 15 सितंबर से ऑनलाइन स्टोर से खरीदने के लिए 12,599 रुपये की लॉन्च कीमत पर उपलब्ध होगा।

संबंधित खबरें

Nokia G42 features and price in india

संबंधित खबरें

एचएमडी ग्लोबल के भारत और एपीएसी उपाध्यक्ष रवि कुंवर ने एक बयान में कहा, ''हमारी टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया है कि यह फोन न केवल हमारे यूजर्स की आवश्यकताओं को पूरा करे, बल्कि उनसे भी बेहतर हो। हमने इसका परीक्षण किया है, इसके स्टोरेज के इस्तेमाल को अनुकूलित किया है और यह सुनिश्चित किया है कि इसे आने वाले सालों के लिए अपडेट प्राप्त हो, जिससे एक ऐसा अनुभव प्राप्त हो जो वास्तव में लंबे समय के लिए तैयार हो।''

संबंधित खबरें
End Of Feed