अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आईफोन के iMessage पर भेज सकेंगे मैसेज, नथिंग ने जारी की सुविधा
Nothing Chats App: नथिंग चैट्स सनबर्ड के साथ साझेदारी में विकसित अपनी तरह का यह पहला ऐप है, जो आपको अपने नथिंग फोन पर ब्लू बब्ल्स से आईमैसेज यूजर्स को मैसेज भेजने की अनुमति देता है। कंपनी ने कहा कि नथिंग चैट्स सनबर्ड के प्लेटफार्म पर बनाया गया है और सभी चैट एन्क्रिप्टेड हैं।
नथिंग चैट्स ऐप
Nothing Chats App: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नथिंग ने अपने नथिंग चैट्स ऐप के लिए एपल की आईमैसेज सुविधा को जारी कर दिया है। यानी अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स भी आईफोन के iMessage पर मैसेज भेज सकते हैं। इस सुविधा को फिलहाल चुनिंदा देशों में पेश किया गया है। यह सुविधा उत्तरी अमेरिका, यूरोपीय संघ और यूके के यूजर्स के लिए 17 नवंबर से उपलब्ध होगी।
कंपनी के अनुसार, नथिंग चैट्स सनबर्ड के साथ साझेदारी में विकसित अपनी तरह का यह पहला ऐप है, जो आपको अपने नथिंग फोन पर ब्लू बब्ल्स से आईमैसेज यूजर्स को मैसेज भेजने की अनुमति देता है। कंपनी ने एक अपडेट में कहा कि नथिंग पर यदि मैसेजिंग सर्विस फोन यूजर्स को विभाजित कर रही हैं, तो हम उन बाधाओं को तोड़ना चाहते हैं।
नथिंग ने कहा कि यदि आप यूएस, कनाडा, यूके या ईयू में हैं और आपके पास फोन 2 (Nothing Phone 2) है, तो आप 17 नवंबर से प्ले स्टोर पर नथिंग चैट्स ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और हम नथिंग चैट्स को और अधिक स्थानों पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
यानी नथिंग चैट्स फोन 2 यूजर्स को आईफोन पर आईमैसेज भेजने देगा। यह पहली बार है कि किसी एंड्रायड ओईएम ने किसी डिवाइस में इस तरह का फीचर जारी किया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के बीच सबसे बड़ी बाधाओं में से एक का समाधान पेश करने वाली नथिंग पहली मोबाइल कंपनी है।
ऐसे इस्तेमाल करें नथिंग चैट्स
कंपनी ने कहा कि नथिंग चैट्स सनबर्ड के प्लेटफार्म पर बनाया गया है और सभी चैट एन्क्रिप्टेड हैं, जिसका मतलब है कि न तो हम और न ही सनबर्ड आपके मैसेज तक पहुंच सकते हैं। यदि आप उन चुनिंदा देशों में से एक में फोन 2 यूजर्स हैं जहां नथिंग चैट उपलब्ध है, तो अपने मौजूदा एपल आईडी यूजर्स नाम से लॉग इन करें या ब्लू बबल भेजना और प्राप्त करना शुरू करने के लिए एक नया अकाउंट बनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited