अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आईफोन के iMessage पर भेज सकेंगे मैसेज, नथिंग ने जारी की सुविधा

Nothing Chats App: नथिंग चैट्स सनबर्ड के साथ साझेदारी में विकसित अपनी तरह का यह पहला ऐप है, जो आपको अपने नथिंग फोन पर ब्लू बब्ल्स से आईमैसेज यूजर्स को मैसेज भेजने की अनुमति देता है। कंपनी ने कहा कि नथिंग चैट्स सनबर्ड के प्लेटफार्म पर बनाया गया है और सभी चैट एन्क्रिप्टेड हैं।

नथिंग चैट्स ऐप

Nothing Chats App: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नथिंग ने अपने नथिंग चैट्स ऐप के लिए एपल की आईमैसेज सुविधा को जारी कर दिया है। यानी अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स भी आईफोन के iMessage पर मैसेज भेज सकते हैं। इस सुविधा को फिलहाल चुनिंदा देशों में पेश किया गया है। यह सुविधा उत्तरी अमेरिका, यूरोपीय संघ और यूके के यूजर्स के लिए 17 नवंबर से उपलब्ध होगी।

कंपनी के अनुसार, नथिंग चैट्स सनबर्ड के साथ साझेदारी में विकसित अपनी तरह का यह पहला ऐप है, जो आपको अपने नथिंग फोन पर ब्लू बब्ल्स से आईमैसेज यूजर्स को मैसेज भेजने की अनुमति देता है। कंपनी ने एक अपडेट में कहा कि नथिंग पर यदि मैसेजिंग सर्विस फोन यूजर्स को विभाजित कर रही हैं, तो हम उन बाधाओं को तोड़ना चाहते हैं।

नथिंग ने कहा कि यदि आप यूएस, कनाडा, यूके या ईयू में हैं और आपके पास फोन 2 (Nothing Phone 2) है, तो आप 17 नवंबर से प्ले स्टोर पर नथिंग चैट्स ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और हम नथिंग चैट्स को और अधिक स्थानों पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

End Of Feed