Nothing ने किया कमाल! भारत में लॉन्च किए ChatGPT वाले ईयरफोन, जानें कीमत

Nothing Ear, Nothing Ear A Launched in India: नथिंग ईयर और ईयर ए 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस हैं। नथिंग ईयर में सिरेमिक डायाफ्राम और ईयर ए में पीएमआई + टीपीयू मिलता है। दोनों के साथ 45dB तक ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड का सपोर्ट है।

Nothing Ear, Nothing Ear A

Nothing Ear, Nothing Ear A (Image-Nothing)

Nothing Ear, Nothing Ear A Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने अपनी दो नई ईयरफोन नथिंग ईयर और नथिंग ईयर ए भारत में लॉन्च कर दी हैं। नए ट्रू वायरलेस ईयरफोन एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) और ChatGPT का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स में 40.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ और कंपनी का सिग्नेचर पारदर्शी डिजाइन मिलता है। दोनों बड्स में इन-ईयर डिटेक्शन फीचर भी है।

Nothing Ear, Nothing Ear A Price: कितनी है कीमत

नथिंग ईयर ईयरबड्स की कीमत 11,999 रुपये है और इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। जबकि नथिंग ईयर ए (Nothing Ear A) 7,999 रुपये में आता है और इसे ब्लैक, व्हाइट और येल्लो कलर में पेश किया गया है। ईयरबड्स की बिक्री देश में 22 अप्रैल से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: Google पर छाया लोकसभा चुनाव का खुमार, मतदान के लिए बनाया शानदार Doodle

Nothing Ear, Nothing Ear A Specs: क्या है खासियत

नथिंग ईयर और ईयर ए 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस हैं। नथिंग ईयर में सिरेमिक डायाफ्राम और ईयर ए में पीएमआई + टीपीयू मिलता है। दोनों के साथ 45dB तक ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड का सपोर्ट है। बड्स में मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी मिलती है। जिसका मतलब है कि उन्हें एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। ईयरफोन इन-ईयर डिटेक्शन फीचर से भी लैस हैं और गूगल फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर की अनुमति देते हैं।

ये भी पढ़ें: नए यूजर्स से वसूली करेगा X, लाइक और ट्वीट के लगेंगे पैसे, एलन मस्क ने की घोषणा

ईयरबड्स को नथिंग एक्स ऐप के जरिए पेयर कर सकते हैं और अगर आप नथिंग फोन का भी इस्तेमाल करते हैं तो आप पिंच-टू-स्पीक मोड का उपयोग करके चैटजीपीटी को एक्टिवेट कर सकते हैं।

Nothing Ear, Nothing Ear A Battery: कितना चलेगी बैटरी

ईयरफोन IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। बड्स केस में 500mAh की बैटरी और ईयरबड्स में 46mAh बैटरी मिलती है, जिसे आप USB-C पोर्ट का उपयोग करके चार्ज कर सकते हैं। दावा किया गया है कि नथिंग ईयर एक बार चार्ज करने पर चार्जिंग केस के साथ 40.5 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ, जबकि नथिंग ईयर ए में समान परिस्थितियों में कुल 42.5 घंटे तक का प्लेबैक लाइम मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited