मुकाबले की खाट खड़ी कर देगा Nothing Phone 2, डिजाइन देखते ही खरीद लेंगे
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नया मुकाबला जल्द आने वाला है जो मार्केट में काफी गर्मी बढ़ा सकता है. इसका डिजाइन जोरदार होगा जो ग्राहकों को पहली नजर में पसंद आ जाएगा और मुकाबले के लिए ये चिंता की बात होगी.
कंपनी को इसके लिए सर्टिफिकेट का इंतजार है, ये मिलते ही भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया जाएगा.
मुख्य बातें
- जल्द लॉन्च होगा नथिंग फोन 2!
- डिजाइन देख तुरंत खरीद लेंगे
- जोरदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन
Nothing Phone 2 Reportedly To Launch Soon In India: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन कंपनियां एक से एक जोरदार फोन्स लॉन्च कर रही हैं और नथिंग फोन भी इनमें से एक है. कंपनी ने हाल में नथिंग फोन 2 पेश किया है जिसका डिजाइन और फीचर्स मुकाबले के पसीने छुड़ाने लगे हैं. ग्राहकों के बीच भी इन फोन्स को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. ए065 मॉडल नंबर वाला ये नया स्मार्टफोन जल्द देश में लॉन्च किया जाएगा जो बीआईएस अथॉरिटी के डेटाबेस में सामने आया है. कंपनी को इसके लिए सर्टिफिकेट का इंतजार है, ये मिलते ही भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया जाएगा
स्नैपड्रैगन 8 प्लस से होगा लैस
हाल में सामने आई जानकारी के हिसाब से फिलहाल नए स्मार्टफोन के फीचर्स की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ रिपोर्ट्स में इसके साथ मिलने वाले नए प्रोसेसर की जानकारी दी गई है. नथिंग फोन 2 को स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरेशन 1 चिपसेट मिलने वाला है. कुल मिलकर ये माना जा रहा है कि ये नया फोन उन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा जो आज के महंगे मोबाइल्स में मिलता है. डिजाइन के मामले में नथिंग फोन 2 बहुत जोरदार होने वाला है और यही इसकी यूएसपी भी बनेगी.
किन फीचर्स के साथ आएगा फोन
नथिंग फोन 2 को लेकर ये अफवाहें हैं कि इस स्मार्टफोन में 120एचजेड रिफ्रेश रेट और एमोलेड स्क्रीन मिलने वाला है. ये नया फोन एफएचडी प्लस रिजोल्यूशन को सपोर्ट करने वाले स्क्रीन के साथ आएगा जहां इनस्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर भी मिलने वाला है. नथिंग 2 को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये ओएस आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा, इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट मैमोरी भी इस फोन को मिल सकती है. लंबे समय तक चल सके इसके लिए फोन को 5,000 एमएएच बैटरी मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited