अंधेरे में चमकेगा है ये स्पेशल फोन, दुनिया में सिर्फ 1000 लोग ही खरीद सकेंगे

Nothing Phone 2a Plus Community Edition: कम्युनिटी के सदस्यों को नथिंग फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन खरीदने में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इसका 12/256GB वैरिएंट 12 नवंबर को ₹29,999 में उपलब्ध होगा। ग्लोबल स्तर पर इसकी केवल 1,000 यूनिट ही तैयार की जा रही हैं।

Nothing Phone 2a Plus Community Edition

Nothing Phone 2a Plus Community Edition: नथिंग ने द कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट के अंतिम परिणामों की घोषणा की है। फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन नथिंग का पहला को-क्रिएटेड प्रोडक्ट है। इस प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए कंपनी के कुछ सबसे प्रतिभाशाली फॉलोअर्स ने नथिंग टीम के साथ मिलकर काम किया। हार्डवेयर से लेकर वॉलपेपर तक और पैकेजिंग से लेकर मार्केटिंग तक, यह स्मार्टफोन पूरी तरह से नथिंग की कम्युनिटी की सोच पर आधारित है।

द कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट

नथिंग काम करने के एक नए तरीके की शुरुआत कर रहा है। यहां नथिंग की कोशिश है कि कंपनी और कम्युनिटी के बीच की बाधा को खत्म किया जाए। इस प्रोजेक्ट को लेकर दुनिया भर में काफी उत्साह देखने को मिला है। इस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया के 47 देशों से 900 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। द कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट नथिंग का पहला बड़ा पायलट प्रोजेक्ट है,जिसमें कम्युनिटी के साथ मिलकर हार्डवेयर, सॉफ़्टवेयर और कंटेंट को तैयार किया गया है। एक साथ मिलकर कारोबार के भविष्य को आकार देने की दिशा में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।

अंधेरे में चमकेगा स्मार्टफोन

इस प्रोग्राम के लिए एस्ट्रिड वानहुइस और केंटा अकासाकी, एंड्रेस माटेओस, इयान हेनरी सिमंड्स और सोन्या पाल्मा को विजेता घोषित किया गया। इन विजेताओं ने लंदन में नथिंग के डिज़ाइन स्टूडियो, क्रिएटिव, ब्रांड और मार्केटिंग टीमों के साथ मिलकर काम किया। यहां प्रयास इस बात का था कि वे अपने विनिंग कॉन्सेप्ट को और भी बेहतर बना सकें। फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन नथिंग टीम और कम्युनिटी के बीच इसी सहयोग का नतीजा है। यह डिवाइस कंपनी के लोकप्रिय फोन (2a) प्लस को ग्लो-इन-द-डार्क स्वरूप में पेश करता है।

End Of Feed