अंधेरे में चमकेगा है ये स्पेशल फोन, दुनिया में सिर्फ 1000 लोग ही खरीद सकेंगे
Nothing Phone 2a Plus Community Edition: कम्युनिटी के सदस्यों को नथिंग फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन खरीदने में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इसका 12/256GB वैरिएंट 12 नवंबर को ₹29,999 में उपलब्ध होगा। ग्लोबल स्तर पर इसकी केवल 1,000 यूनिट ही तैयार की जा रही हैं।
Nothing Phone 2a Plus Community Edition
Nothing Phone 2a Plus Community Edition: नथिंग ने द कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट के अंतिम परिणामों की घोषणा की है। फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन नथिंग का पहला को-क्रिएटेड प्रोडक्ट है। इस प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए कंपनी के कुछ सबसे प्रतिभाशाली फॉलोअर्स ने नथिंग टीम के साथ मिलकर काम किया। हार्डवेयर से लेकर वॉलपेपर तक और पैकेजिंग से लेकर मार्केटिंग तक, यह स्मार्टफोन पूरी तरह से नथिंग की कम्युनिटी की सोच पर आधारित है।
द कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट
नथिंग काम करने के एक नए तरीके की शुरुआत कर रहा है। यहां नथिंग की कोशिश है कि कंपनी और कम्युनिटी के बीच की बाधा को खत्म किया जाए। इस प्रोजेक्ट को लेकर दुनिया भर में काफी उत्साह देखने को मिला है। इस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया के 47 देशों से 900 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। द कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट नथिंग का पहला बड़ा पायलट प्रोजेक्ट है,जिसमें कम्युनिटी के साथ मिलकर हार्डवेयर, सॉफ़्टवेयर और कंटेंट को तैयार किया गया है। एक साथ मिलकर कारोबार के भविष्य को आकार देने की दिशा में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें: Google Diwali Celebration: इंटरनेट पर जगमगाएंगे दीये, गूगल ने दिवाली पर किया ये खास काम
अंधेरे में चमकेगा स्मार्टफोन
इस प्रोग्राम के लिए एस्ट्रिड वानहुइस और केंटा अकासाकी, एंड्रेस माटेओस, इयान हेनरी सिमंड्स और सोन्या पाल्मा को विजेता घोषित किया गया। इन विजेताओं ने लंदन में नथिंग के डिज़ाइन स्टूडियो, क्रिएटिव, ब्रांड और मार्केटिंग टीमों के साथ मिलकर काम किया। यहां प्रयास इस बात का था कि वे अपने विनिंग कॉन्सेप्ट को और भी बेहतर बना सकें। फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन नथिंग टीम और कम्युनिटी के बीच इसी सहयोग का नतीजा है। यह डिवाइस कंपनी के लोकप्रिय फोन (2a) प्लस को ग्लो-इन-द-डार्क स्वरूप में पेश करता है।
स्टेज 1 - हार्डवेयर डिजाइन
एस्ट्रिड वानहुइस और केंटा अकासाकी ने नथिंग के डिज़ाइन डायरेक्टर एडम बेट्स और CMF डिज़ाइनर लुसी बिरले के साथ मिलकर काम किया। इन्होंने अपने "फॉस्फोरसेंस" कॉन्सेप्ट को जीवंत बनाने के लिए कई तरह के मटेरियल और रंगों के साथ प्रयोग किया। लेकिन इसके बावजूद डिवाइस में नथिंग की वास्तविक पहचान को भी बनाए रखा गया है। इसमें हरे रंग की फॉस्फोरसेंट मटेरियल फिनिश दी गई है, इसकी मदद से फोन के पीछे के एलिमेंट अंधेरे में एक खास ग्लो प्रदान करते हैं। यह फीचर पूरी तरह से एनालॉग है, इसके लिए किसी पावर सोर्स की जरूरत नहीं होती है। यह दिन के उजाले में रिचार्ज होती है, इससे पहले, यह घंटों तक चलने के बाद ही धीरे-धीरे फीकी पड़ती है।
स्टेज 2 - वॉलपेपर डिजाइन
हार्डवेयर डिज़ाइन पर काम करते हुए, एंड्रेस मेटोस ने "कनेक्टेड कलेक्शन" बनाने के लिए AI टूल्स और डिजिटल डिज़ाइन का उपयोग किया। शुरुआत में उन्हें इस प्रोजेक्ट के तहत चार वॉलपेपर विकसित करने का काम सौंपा गया था। वहीं एंड्रेस ने नथिंग के सॉफ़्टवेयर डिज़ाइन डायरेक्टर म्लाडेन एम होयस और सॉफ़्टवेयर डिज़ाइनर केन गियांग के साथ मिलकर इसे छह वॉलपेपर तक बढ़ाने का फैसला किया।
स्टेज 3 - पैकेजिंग डिजाइन
इयान हेनरी सिमंड्स ने अपने “लैस इज मोर” कॉन्सेप्ट के साथ नथिंग के पैकेजिंग डिज़ाइन को नया स्वरूप प्रदान किया। यह डिजाइन ग्राफिक रूप से बोल्ड, लेकिन सिंपल सुपर-मैक्रो क्रॉप के साथ पेश की गई थी। फाइनल पैकेजिंग में रिफलेक्टिव एलिमेंट दिए गए हैं, जो विनिंग हार्डवेयर डिज़ाइन से मेल खाते हुए अंधेरे में ग्लो करते हैं।
स्टेज 4 - मार्केटिंग कैम्पेन
सोन्या पाल्मा ने अपने इंटीमेंट और पावरफुल कैम्पेन कॉन्सेप्ट, "फाइंड योर लाइट, कैप्चर योर लाइट" के साथ सभी एलिमेंट्स को एक साथ पेश किया। यह खूबसूरत कैम्पेन नथिंग के पहले प्रोडक्ट लॉन्च की याद दिलाता है, जहां यह कैम्पेन "प्योर इंस्टिंक्ट" पर आधारित था। ये दोनों कॉन्सेप्ट इस सोच पर आधारित हैं कि हम सभी के पास एक आंतरिक शक्ति है जिसे तलाशने की जरूरत है। सोन्या ने नथिंग की क्रिएटिव टीम के साथ मिलकर एक फिल्म कैम्पेन और डिजिटल एसेट्स के साथ ही बेहतरीन एसेट्स का एक समूह विकसित किया। इस कैम्पेन और डिजिटल एसेट्स ने प्रोडक्ट के लॉन्च में भी मदद की।
कम्युनिटी से जुड़ाव
को-क्रिएशन नथिंग के मिशन के केंद्र में है। फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन की बात करें तो यह कम्युनिटी टीम का अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सेप्ट है। नथिंग लगातार कम्युनिटी के सदस्यों के साथ मिलकर सॉफ़्टवेयर और कंटेंट को को-क्रिएट करने के लिए प्रयास कर रहा है। 2022 में, नथिंग ने एक कम्युनिटी बोर्ड ऑब्ज़र्वर के रोल की भी शुरुआत की है। यह एक निर्वाचित व्यक्ति होता है, जो नथिंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठकों में कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करता है।
केवल 1,000 यूनिट ही की जाएंगी तैयार
कम्युनिटी के सदस्यों को नथिंग फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन खरीदने में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इसका 12/256GB वैरिएंट 12 नवंबर को ₹29,999 में उपलब्ध होगा। इस एडिशन को खरीदने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी नथिंग कम्युनिटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी। यहां पर आकर मैंबर्स पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और एक यूनीक पर्चेज लिंक हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ग्लोबल स्तर पर इसकी केवल 1,000 यूनिट ही तैयार की जा रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited