Nothing Phone 2a: कल भारत में लॉन्च होगा 32MP सेल्फी कैमरा और ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला फोन, जानें कीमत और फीचर्स
Nothing Phone 2a to launch in India on March 5: नथिंग फोन 2ए को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
Nothing Phone 2A
Nothing Phone 2a: संभावित कीमत
नथिंग ने आधिकारिक तौर पर भारत या ग्लोबल मार्केट में अपने आगामी स्मार्टफोन की कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि नथिंग फोन 2a की कीमत नथिंग फोन 1 से कम होगी, जिससे पता चलता है कि फोन की कीमत ₹30,000 से कम हो सकती है। वहीं इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में होने वाली है। इससे भी फोन की कीमतों में कमी हो सकती है।
Nothing Phone 2a: डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन 2ए को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित नथिंग ओएस 2.5.2 मिलेगा। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल सकता है।
Nothing Phone 2a: कैमरा और बैटरी
नथिंग फोन 2ए को 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। नथिंग फोन 2ए 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited