हो जाओ तैयार! आ रहा है Nothing का नया स्मार्टफोन, फीचर्स आए सामने

Nothing Phone 3 May Launch Soon: कुछ हालिया अफवाहों और लीक्स से पता चलता है कि नथिंग फोन (3) जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन की जानकारी गीकबेंच बेंचमार्क वेबसाइट पर नजर आई है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है।

Nothing Phone (2)

Nothing Phone 3 May Launch Soon: यदि आप नथिंग स्मार्टफोन के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि कार्ल पेई की कंपनी जल्द ही नथिंग फोन 2 के सक्सेसर को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने Nothing Phone 2 को पिछली साल जुलाई में लॉन्च किया था। सितंबर में नथिंग ईयर ओपन लॉन्च वीडियो में भी फोन को टीज किया गया था। यानी जल्द भी यह फोन भारत आने वाला है।

IMEI डेटाबेस में मिली झलककुछ हालिया अफवाहों और लीक्स से पता चलता है कि नथिंग फोन (3) जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन की जानकारी गीकबेंच बेंचमार्क वेबसाइट पर नजर आई है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। इसके अलावा कथित फोन 3 सीरीज के हैंडसेट को पहले IMEI डेटाबेस पर देखा गया है, जो भारत में जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देता है।

End Of Feed