इस साल नहीं आएगा Nothing Phone 3, CEO कार्ल पेई ने बताया देरी का कारण

Nothing Phone 3: एक्स पर अपनी पोस्ट में नथिंग सीईओ कार्ल पेई ने कहा कि इस फोन को अगले साल पेश किया जाएगा। पेई ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नथिंग "कंज्यूमर एआई रेस" में है। पेई ने कहा कि कंपनी पिछले दो महीनों से एआई इंटरैक्शन को डिजाइन और प्रोटोटाइप पर काम कर रही है।

Nothing Phone

Nothing Phone (image Credit-Nothing)

Nothing Phone 3: नथिंग फोन 3 इस साल लॉन्च नहीं होगा। बल्कि इस फोन को एआई फीचर्स के साथ 2025 में पेश किया जाएगा। सीईओ कार्ल पेई ने यह जानकारी दी है। पेई ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो में जानकारी दी है कि नथिंग फोन 3 अगले साल तक नहीं आ सकता है क्योंकि कंपनी डायनामिक और पर्सनलाइज एआई अनुभव बनाने पर फोकस कर रह रही है जिसे नथिंग फोन 3 में इंटीग्रेटेड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 68W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 2024, जानें कीमत और फीचर्स

2025 में आएगा Nothing Phone 3

एक्स पर अपनी पोस्ट में नथिंग सीईओ कार्ल पेई ने कहा कि इस फोन को अगले साल पेश किया जाएगा। पेई ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नथिंग "कंज्यूमर एआई रेस" में है। जिसका अर्थ है कि कंपनी अपने डिवाइस के लिए इन-हाउस एआई फीचर्स बनाने के लिए सैमसंग, गूगल और ओप्पो की रैंक में शामिल होगी। वीडियो में उन्होंने यह भी कहा, "अगले साल नथिंग फोन 3 के साथ इनमें से कुछ फीचर्स आने की उम्मीद है।" यानी आप नथिंग फोन 3 को सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज के जैसे एआई फीचर्स के साथ आने की उम्मीद कर सकते हैं।

Nothing Phone 3 में मिलेंगे ये फीचर्स

"स्मार्टफोन निकट भविष्य में मुख्य उपभोक्ता एआई फॉर्म फैक्टर बने रहेंगे," को लेकर पेई ने कहा कि कंपनी पिछले दो महीनों से एआई इंटरैक्शन को डिजाइन और प्रोटोटाइप पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उपयोगी फीचर्स बनाने के लिए हार्डवेयर और एआई का सही इंटीग्रेशन महत्वपूर्ण है, और उन्होंने नथिंग ने अब तक जो कुछ बनाया है उसका एक छोटा सा डेमो भी शेयर किया।

ये भी पढ़ें: आप भी कार में करते हैं मोबाइल चार्ज, हो सकता है भारी नुकसान, जानें सही तरीका

वीडियो में नथिंग ने दावा किया है कि वह एक ऐसा AI डिजाइन कर रहा है जो पूरे डिवाइस में काम करेगा। इसे AI साथी कहते हुए, कंपनी ने दिखाया कि AI फोन की ऑनबोर्डिंग स्क्रीन पर ही दिखाई देता है और यूजर्स से कई सवाल पूछता है। हालांकि, इन फीचर्स के लिए आपको 2025 तक का इंतजार करना पड़ेगा। नथिंग फोन 3 में आईफोन जैसा एक्शन बटन भी देखने मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited