भारत में लॉन्च होगा Nothing Phone 3! कंपनी ने दिखाई पहली झलक, जानें डिटेल

Nothing Phone 3: कार्ल पेई की कंपनी नथिंग ने एक्स अकाउंट पर एक नए डिवाइस की फोटो शेयर की है। इस फोटो को "3,2,1" के साथ टीज किया गया है. इसके अलावा डिवाइस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि, यह ऑडियो प्रोडक्ट नहीं है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपने ऑडियो प्रोडक्ट को पेश किया है।

Nothing Phone (Image Credit-Nothing)

Nothing Phone 3: कार्ल पेई की अगुआई वाली स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक आगामी प्रोडक्ट को टीज किया है। इस डिवाइस को कंपनी का अगला स्मार्टफोन नथिंग फोन 3 (Nothing Phone 3 ) बताया जा रहा है। लेकिन अब एक टिपस्टर ने दावा किया है कि यह फोन नथिंग फोन 3 नहीं बल्कि नथिंग सब-ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। बता दें कि हाल ही में नथिंग ने अपने नॉन-फ्लैगशिप फोन नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2A) लॉन्च किया है।

Nothing ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

कार्ल पेई की कंपनी नथिंग ने एक्स अकाउंट पर एक नए डिवाइस की फोटो शेयर की है। इस फोटो को "3,2,1" के साथ टीज किया गया है. इसके अलावा डिवाइस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि, यह ऑडियो प्रोडक्ट नहीं है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपने ऑडियो प्रोडक्ट को पेश किया है। तो, यह स्पष्ट है कि यह डिवाइस नया नथिंग फोन या नथिंग सब-ब्रांड CMF का पहला स्मार्टफोन हो सकता है।

End Of Feed