Flipkart लाया धमाकेदार स्कीम, अब खराब स्मार्टफोन और सामान भी होगा एक्सचेंज

Flipkart आए दिन तरह-तरह के ऑफर्स और डील्स ग्राहकां को मुहैया कराता है और अब इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने एक धमाकेदार डील पेश की है। अब ग्राहक खराब स्मार्टफोन और अन्या सामान को एक्सचेंज कर सकेंगे।

ग्राहकों को बेकार हो चुके उपकरणों के बदले एक्‍सचेंज कीमत मिलेगी।

मुख्य बातें
  • फ्लिपकार्ट लाया धमाकेदार ऑफर
  • खराब सामान करा सकेंगे एक्सचेंज
  • जानें कैसे मिलेगा डील का फायदा

Flipkart Amazing Offer: भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने बेकार हो चुके (नॉन-फंक्‍शनल) एप्‍लायंसेज़, स्‍मार्टफोन तथा फीचर फोन्‍स के लिए आज एक्‍सचेंज प्रोग्राम लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह प्रोग्राम ग्राहकों को अपने पुराने और बेकार हो चुके लार्ज तथा इलैक्‍ट्रॉनिक एप्‍लायंसेज़ जैसे टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन से लेकर लैपटॉप, स्‍मार्टफोन तथा फीचर फोन्‍स को एक्‍सचेंज करने की सुविधा दिलाएगा। फ्लिपकार्ट के व्‍यापक लॉजिस्टिक्‍स नेटवर्क तथा कुशल टैक-आधारित प्रक्रियाओं के चलते यह एक्‍सचेंज प्रक्रिया ग्राहकों के लिए एक ही विज़‍िट में पूरी की जा सकेगी, और इस तरह उन्‍हें मिलेगा सुविधाजनक तथा झंझट रहित अनुभव।

संबंधित खबरें

बेकार हो चुके उपकरणों के बदले एक्‍सचेंज कीमत मिलेगी

संबंधित खबरें

यह प्रोग्राम ग्राहकों को उनके बेकार पड़ चुके उपकरणों का उचित प्रकार से निपटान करने की समस्‍या से मुक्ति दिलाएगा। फ्लिपकार्ट के एक्‍सचेंज प्रोग्राम के चलते आपको न तो पुराने उपकरणों की खरीद-फरोख्‍त या एक्‍सचेंज करने वाले किसी वैंडर की तलाश करने और न ही पुराने नॉन-फंक्‍शनल एप्‍लायंसेज़ को कहीं पहुंचाने की जरूरत है। इस प्रोग्राम का एक और फायदा यह है कि इससे ग्राहकों को बेकार हो चुके उपकरणों के बदले एक्‍सचेंज कीमत मिलेगी जिसका इस्‍तेमाल अपग्रेड किए गए प्रोडक्‍ट की खरीद के लिए किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed