Elon Musk: ट्विटर की कमान अब पूरी तरह से एलन मस्क के पास, बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स को हटाया

Elon Musk: एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि वह ट्विटर खरीद रहे हैं क्योंकि "सभ्यता के भविष्य के लिए एक साझा डिजिटल टाउन स्क्वायर होना महत्वपूर्ण है, जहां स्वस्थ तरीके से कई तरह के विश्वासों पर बहस हो सकती है।" 44 अरब डॉलर की ट्विटर का अधिग्रहण करने का सौदा इस साल अप्रैल में शुरू हुआ था।

ट्विटर के बॉस बने एलन मस्क (फोटो- एपी)

Elon Musk: एलन मस्क ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद से एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं। पहले ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और उनकी टीम को मस्क बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। अब उन्होंने ट्विटर के बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स को हटा दिया है और खुद ट्विटर के सर्वोसर्वा बन गए हैं।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर के नए चीफ एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के पूरे बोर्ड को निकाल दिया है और अब वह ट्विटर के एकमात्र निदेशक हैं। इससे पहले ही मस्क ने कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी का दावा करने वाली एक रिपोर्ट का खंडन किया था। मस्क के इस फैसले के बाद से ट्विटर के बोर्ड के सभी पिछले सदस्य अब निदेशक के पद से हट गए हैं।

संबंधित खबरें

44 बिलियन डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद, मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सहगल और नीति प्रमुख विजया गड्डे सहित शीर्ष अधिकारियों को पहले ही निकाल चुके हैं। हालांकि इसके लिए मस्क को भारी कीमत चुकानी पड़ी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed