ChatGPT अब फ्री में बनाएगा आपकी मनपसंद AI इमेज, जान लें तरीका
ChatGPT DALL-E 3 AI Image: DALL-E 3, OpenAI के GPT-4 की तरह ही एक हाईटेकAI मॉडल है, जो टेक्स्ट को कई तरह की विज़ुअल कैटेगरी में बदलने में माहिर है, जिसमें इलस्ट्रेशन से लेकर हाइपर-रियलिस्टिक इमेज तक शामिल हैं।
OpenAI DALL-E 3
ChatGPT DALL-E 3 AI Image: चैटजीपीटी की डेवलपर कंपनी ओपनएआई ने घोषणा की है कि यूजर्स अब एआई चैटबॉट में एडवांस जनरेटिव एआई मॉडल, DALL-E 3 का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी। बता दें कि हाल ही में ओपनएआई ने यूजर्स को चैटजीपीटी वॉयस मोड को लेकर सावधान रहने लिए आगाह किया है।
ये भी पढ़ें: YouTube की पूर्व CEO सुसान वोज्स्की का निधन, सुंदर पिचाई ने किया भावुक पोस्ट
ChatGPT पर फ्री में बनाएं मनपसंद फोटो
कंपनी ने यह घोषणा X पर की है। OpenAI ने लिखा कि फ्री-टियर यूजर्स अब टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर इमेज बनाने के लिए इस टूल का लाभ उठा सकते हैं। चाहे वह किसी प्रेजेंटेशन के लिए विज़ुअल तैयार करना हो, कस्टम कार्ड डिजाइन करना हो या किसी रचनात्मक विचार को जीवन में उतारना हो, फ्री यूजर्स अब हर दिन दो इमेज बना सकते हैं। यानी आप फ्री में इस फीचर का फायदा ले सकेंगे। लेकिन आप दिन भर में सिर्फ 2 ही फोटो जनरेट कर सकेंगे।
क्या है DALL-E 3
DALL-E 3, OpenAI के GPT-4 की तरह ही , एक हाईटेक मॉडल है, जो टेक्स्ट को कई तरह की विज़ुअल कैटेगरी में बदलने में माहिर है, जिसमें इलस्ट्रेशन से लेकर हाइपर-रियलिस्टिक इमेज तक शामिल हैं। यानी यह आपके शब्दों को शानदार क्रिएटिव इमेज में बदल सकता है। बता दें कि ऐसी ही सुविधा MetaAI में भी मिलती है, जो आप व्हाट्सएप पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
OpenAI ने किया अलर्ट
ओपनएआई ने चैटजीपीटी से बात करने के लिए वॉइस मोड फीचर का इस्तेमाल करने के दौरान आगाह रहने के लिए रहा है। कंपनी ने बताया कि एंथ्रोमोर्फाइजेशन, जिसका अनिवार्य रूप से अर्थ है गैर-मानव संस्थाओं को मानवीय विशेषताओं या व्यवहारों का श्रेय देना। यह जानकारी कंपनी के GPT-4o के लिए सिस्टम कार्ड का हिस्सा थी , जो एआई मॉडल के संभावित जोखिमों और संभावित सुरक्षा उपायों के बारे में एक विस्तृत एनालिसिस है जिसकी कंपनी ने टेस्टिंग और इंवेस्टिगेशन की है। कंपनी ने यूजर्स को आगाह किया है कि वह चैटबॉट से लगाव लगा सकते हैं, जो खतरनाक हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited