ChatGPT अब फ्री में बनाएगा आपकी मनपसंद AI इमेज, जान लें तरीका

ChatGPT DALL-E 3 AI Image: DALL-E 3, OpenAI के GPT-4 की तरह ही एक हाईटेकAI मॉडल है, जो टेक्स्ट को कई तरह की विज़ुअल कैटेगरी में बदलने में माहिर है, जिसमें इलस्ट्रेशन से लेकर हाइपर-रियलिस्टिक इमेज तक शामिल हैं।

OpenAI DALL-E 3

ChatGPT DALL-E 3 AI Image: चैटजीपीटी की डेवलपर कंपनी ओपनएआई ने घोषणा की है कि यूजर्स अब एआई चैटबॉट में एडवांस जनरेटिव एआई मॉडल, DALL-E 3 का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी। बता दें कि हाल ही में ओपनएआई ने यूजर्स को चैटजीपीटी वॉयस मोड को लेकर सावधान रहने लिए आगाह किया है।

ChatGPT पर फ्री में बनाएं मनपसंद फोटो

कंपनी ने यह घोषणा X पर की है। OpenAI ने लिखा कि फ्री-टियर यूजर्स अब टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर इमेज बनाने के लिए इस टूल का लाभ उठा सकते हैं। चाहे वह किसी प्रेजेंटेशन के लिए विज़ुअल तैयार करना हो, कस्टम कार्ड डिजाइन करना हो या किसी रचनात्मक विचार को जीवन में उतारना हो, फ्री यूजर्स अब हर दिन दो इमेज बना सकते हैं। यानी आप फ्री में इस फीचर का फायदा ले सकेंगे। लेकिन आप दिन भर में सिर्फ 2 ही फोटो जनरेट कर सकेंगे।

क्या है DALL-E 3

DALL-E 3, OpenAI के GPT-4 की तरह ही , एक हाईटेक मॉडल है, जो टेक्स्ट को कई तरह की विज़ुअल कैटेगरी में बदलने में माहिर है, जिसमें इलस्ट्रेशन से लेकर हाइपर-रियलिस्टिक इमेज तक शामिल हैं। यानी यह आपके शब्दों को शानदार क्रिएटिव इमेज में बदल सकता है। बता दें कि ऐसी ही सुविधा MetaAI में भी मिलती है, जो आप व्हाट्सएप पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

End Of Feed