Google Maps: अब गूगल मैप भी बताएगा हवा की क्वालिटी, शामिल हुआ ये नया फीचर
जब भी हमें कार-बाइक से किसी नई जगह जाना होता है और हमें उस जगह के बारे में नहीं पता होता तो हम गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करते हैं। दूसरी तरफ कई बार रास्ता और जगह पता होने पर हम गूगल मैप्स का इस्तेमाल रियल टाइम में ट्रैफिक देखने के लिए भी करते हैं। अब गूगल मैप्स की मदद से आप किसी शहर या जगह की रियल टाइम हवा की क्वालिटी भी देख पाएंगे। इस संबंध में गूगल ने नया फीचर पेश किया है।
अब गूगल मैप भी बताएगा हवा की क्वालिटी, शामिल हुआ ये नया फीचर
G Maps: जब भी हमें कोई नई जगह एक्स्प्लोर करनी होती है तो अक्सर हम गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करते हैं। कई बार जगह और रास्ते पता होने पर हम गूगल मैप्स (G Maps) की मदद से ट्रैफिक का हाल भी देखते हैं। पिछले कुछ समय में विभिन्न शहरों की एयर क्वालिटी बहुत ही खराब हुई है जिससे सांस और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के मामलों में भी इजाफा हुआ है। खराब हवा में सांस लेना खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक हो सकता है। इसीलिए जरूरी है कि किसी भी शहर या जगह पर जाने से पहले आप वहां की एयर क्वालिटी के बारे में पता कर लें। गूगल मैप पहले से ही कई देशों के लिए रियलटाइम AQI फीचर ऑफर कर रहा है और अब इस लिस्ट में भारत भी शामिल हो गया है।
कितनी जल्दी बदलती है एयर क्वालिटी
किसी भी शहर/जगह की हवा की क्वालिटी (Air Quality Index) वहां की हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों को मापकर तय की जाती है। 0-50 AQI को अच्छा माना जाता है। 51-100 AQI को संतुष्ट, 101-200 को मॉडरेट, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401 से 500 को घातक माना जाता है। गूगल मैप्स का कहना है कि हर घंटे हवा की क्वालिटी बदलती रहती है और इसीलिए रियलटाइम में हवा की क्वालिटी (Real Time AQI) चेक करना बेहद जरूरी है जिस वजह से गूगल ने यह फीचर अब अपने मैप्स में शामिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
गूगल मैप्स का AQI फीचर
गूगल मैप्स का AQI फीचर 40 से ज्यादा देशों में मौजूद है, जिनमें अमेरिका, सिंगापुर, चिली, ऑस्ट्रेलिया और इजराइल जैसे देश शामिल हैं। अब हाल ही में गूगल ने भारत में भी अपना यह फीचर पेश किया है। गूगल मैप्स का नया फीचर रियलटाइम AQI तो बताएगा ही इसके साथ ही आपको बचाव से संबंधित सही सजेशन भी देगा। आपको बता दें कि वर्तमान समय में गूगल मैप्स का इस्तेमाल दुनियाभर में 2 बिलियन से ज्यादा लोग करते हैं। साथ ही गूगल मैप्स ने खराब एयर क्वालिटी वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों से आग्रह किया है कि आउटडोर एक्टिविटी को सीमित रखें और घर में हवा की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए एयर प्योरीफायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited