Google Maps: अब गूगल मैप भी बताएगा हवा की क्वालिटी, शामिल हुआ ये नया फीचर

जब भी हमें कार-बाइक से किसी नई जगह जाना होता है और हमें उस जगह के बारे में नहीं पता होता तो हम गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करते हैं। दूसरी तरफ कई बार रास्ता और जगह पता होने पर हम गूगल मैप्स का इस्तेमाल रियल टाइम में ट्रैफिक देखने के लिए भी करते हैं। अब गूगल मैप्स की मदद से आप किसी शहर या जगह की रियल टाइम हवा की क्वालिटी भी देख पाएंगे। इस संबंध में गूगल ने नया फीचर पेश किया है।

अब गूगल मैप भी बताएगा हवा की क्वालिटी, शामिल हुआ ये नया फीचर

G Maps: जब भी हमें कोई नई जगह एक्स्प्लोर करनी होती है तो अक्सर हम गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल करते हैं। कई बार जगह और रास्ते पता होने पर हम गूगल मैप्स (G Maps) की मदद से ट्रैफिक का हाल भी देखते हैं। पिछले कुछ समय में विभिन्न शहरों की एयर क्वालिटी बहुत ही खराब हुई है जिससे सांस और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के मामलों में भी इजाफा हुआ है। खराब हवा में सांस लेना खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक हो सकता है। इसीलिए जरूरी है कि किसी भी शहर या जगह पर जाने से पहले आप वहां की एयर क्वालिटी के बारे में पता कर लें। गूगल मैप पहले से ही कई देशों के लिए रियलटाइम AQI फीचर ऑफर कर रहा है और अब इस लिस्ट में भारत भी शामिल हो गया है।

कितनी जल्दी बदलती है एयर क्वालिटी

किसी भी शहर/जगह की हवा की क्वालिटी (Air Quality Index) वहां की हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों को मापकर तय की जाती है। 0-50 AQI को अच्छा माना जाता है। 51-100 AQI को संतुष्ट, 101-200 को मॉडरेट, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401 से 500 को घातक माना जाता है। गूगल मैप्स का कहना है कि हर घंटे हवा की क्वालिटी बदलती रहती है और इसीलिए रियलटाइम में हवा की क्वालिटी (Real Time AQI) चेक करना बेहद जरूरी है जिस वजह से गूगल ने यह फीचर अब अपने मैप्स में शामिल कर लिया है।

End Of Feed