अब पूरी फ्लाइट में एंजॉय कर सकेंगे 5G इंटरनेट, खत्म होगा फ्लाइटमोड का झंझट

यूनाइटेड यूनियन बहुत जल्द विमान के अंदर फ्लाइट के दौरान यात्रियों को हाई स्पीड 5G इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने वाली है. इस सुविधा के अंतर्गत यात्री पूरी फ्लाइट के दौरान कॉलिंग से लेकर कई सारे काम कर सकेंगे.

अब एयरोप्लेन के अंदर बैठकर आसमान में आप ना सिर्फ 5जी इंटरनेट सुविधा का मजा लूट सकते हैं

मुख्य बातें
  • पूरी फ्लाइट में मिलेगा 5G इंटरनेट
  • कॉलिंगऔर वीडिया भी देख सकेंगे
  • फ्लाइट मोड की झंझट होगी खत्म

5G Internet In Flight: आप जब भी हवाई यात्रा करते हैं तो फ्लाइट के टेकऑफ होने से पहले ही आपको अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर डालने के निर्देश दिए जाते हैं. इसके बाद मनोरंजन के लिए आप इंटरनेट या फोन कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. लेकिन जल्द ही इस झंझट से निजात मिलने वाली है. अब एयरोप्लेन के अंदर बैठकर आसमान में आप ना सिर्फ 5जी इंटरनेट सुविधा का मजा लूट सकते हैं, बल्कि कॉल करके लोगों से बात भी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कब से लोगों को ये सुविधा मिलना शुरू होगी.

संबंधित खबरें

यूरोपियन यूनियन का फैसला

संबंधित खबरें

यूरोपियन यूनियन के एयरलाइन पैसेंजर्स के लिए ये सुविधा पेश की जाने वाली है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 30 जून 2023 से विमानों के साथ 5जी इंटरनेट सर्विस को जोड़ा जाएगा. इसका सीधा मतलब ये है कि यूजर्स अपने मोबाइल का पूरा इस्तेमाल फ्लाइट के दौरान कर सकेंगे. बता दें कि 2008 से इस सुविधा को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन इसमें इंटरनेट की स्पीड बहुत कम थी. नए सिस्टम के अंतर्गत 5जी स्पीड का फायदा उठाया जा सकता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed