Twitter: अब बिना लॉग-इन नहीं देख पाएंगे ट्वीट, एलन मस्क ने डेटा लूटने का लगाया आरोप

Twitter New Announcement: ट्विटर आए दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है। शुक्रवार को ट्विटर ने एक नया बदलाव किया है। नए बदलाव के अनुसार, अब बिना लॉग-इन किए ट्वीट नहीं देख सकते।

एलन मस्क

Twitter New Announcement: ट्विटर आए दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है। शुक्रवार को ट्विटर ने एक नया बदलाव किया है। नए बदलाव के अनुसार, अब बिना लॉग-इन किए ट्वीट नहीं देख सकते। इसका मतलब है कि अगर आप कोई ट्वीट देखना चाहते हैं तो आपको ट्विटर पर अपनी आईडी बनानी पड़ेगी। एलन मस्क ने इसे अस्थाई आपातकालीन उपाय कहा है।

जब कोई अपंजीकृत उपयोगकर्ता किसी ट्वीट को देखने का प्रयास करता है, तो साइट उन्हें लॉग इन करने या ट्विटर खाते के लिए साइन अप करने के लिए संकेत देती है। शुक्रवार तक, उपयोगकर्ता अभी भी वे ट्वीट देख सकते थे जो Google खोजों में दिखाई देते थे या अन्य साइटों पर एम्बेड किए गए थे।

End Of Feed