अब एक ही नंबर पर यूजर्स चला सकेंगे दो व्हाट्सएप अकाउंट, मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

मेटा के मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सएप पर एक ही समय में यूजर्स 2 अकाउंट चला सकेंगे। ये जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट के माध्यम से दी है। जानें कैसे कर सकेंगे इस सर्विस का उपयोग।

यह सुविधा आने वाले सप्‍ताहों और महीनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगी

मुख्य बातें
  • एक नंबर पर चलेंगे दो व्हाट्सएप
  • मार्क जुकरबर्ग ने दी ये जानकारी
  • आसानी से की सकते हैं इस्तेमाल

Two WhatsApp Account On One Number: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने गुरुवार को एक ही समय में दो व्हाट्सएप अकाउंट लॉग इन करने की सुविधा की घोषणा की। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा कि व्हाट्सएप यूजर्स जल्द ही एक ही समय में दो व्हाट्सएप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। उन्होंने घोषणा की, “व्हाट्सएप पर दो खातों के बीच स्विच करें। जल्द ही आप ऐप के भीतर एक फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट रख सकेंगे।” यह सुविधा आने वाले सप्‍ताहों और महीनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगी।

मल्टी सिम फोन जरूरी

कंपनी ने कहा, "अब आपको हर बार लॉग आउट करने, दो फोन ले जाने या गलत जगह से मैसेज आने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।" दूसरा खाता बनाने के लिए आपको एक दूसरे फ़ोन नंबर और सिम कार्ड, या एक ऐसे फ़ोन की आवश्यकता होगी जो मल्टी-सिम या ईसिम स्वीकार करता हो। बस अपनी व्हाट्सएप सेटिंग्स खोलें, अपने नाम के आगे वाले तीर पर क्लिक करें और "ऐड अकाउंट" पर क्लिक करें।

End Of Feed