अब दो साल नहीं हर साल नया AI चिप डिजाइन करेगा Nvidia, सीईओ ने की घोषणा

Nvidia AI chips: एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा कि कंपनियां और देश, एनवीडिया के साथ अपने ट्रिलियन डॉलर के डेटा सेंटर को नए तरीके से (एआई फैक्ट्रियों) ट्रांसफर करने के लिए साझेदारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एआई की मदद से हर इंडस्ट्री को फायदा होगा और इससे कंपनियां लागत और ऊर्जा के मामले में किफायती बन पाएंगी।

Nvidia CEO Jensen Huang

Nvidia AI chips: चिप कंपनी एनवीडिया की ओर से कहा गया है कि वह अब प्रत्येक दो वर्ष के मुकाबले हर वर्ष नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चिप बनाएगी। एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग की ओर से ब्लैकवेल एआई प्लेटफॉर्म के बाद अब कंपनी हर वर्ष पर एक नई एआई (Artificial Intelligence) चिप डिजाइन करेगी।

सीईओ ने की घोषणा

एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने यह घोषणा की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि कंपनियां और देश, एनवीडिया के साथ अपने ट्रिलियन डॉलर के डेटा सेंटर को नए तरीके से (एआई फैक्ट्रियों) ट्रांसफर करने के लिए साझेदारी कर रहे हैं।

End Of Feed