Ola Cabs: ओला के CEO हेमंत बख्शी ने दिया इस्तीफा, कंपनी 200 कर्मचारियों को भी निकालेगी
Ola Cabs CEO Hemant Bakshi Quits: सीईओ हेमंत बख्शी के इस्तीफे के बाद कंपनी 10% (करीब 200) अन्य कर्मचारियों की भी छंटनी करने वाली है। ओला कैब्स रिस्ट्रक्चरिंग तब करने जा रही है, जब इसका प्लान अगले तीन महीनों में IPO के लिए आवेदन करने का है।

Ola Cabs
Ola Cabs CEO Hemant Bakshi Resigns: ओला कैब्स के सीईओ हेमंत बख्शी ने इस्तीफा दे दिया है। ओला कैब्स (Ola Cabs) में शामिल होने के तीन महीने बाद ही वे कंपनी छोड़ रहे हैं। ओला कैब्स के फाउंडर भाविश अग्रवाल कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट बने रहेंगे। कंपनी करीब 200 लोगों को निकालने भी जा रही है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, ओला कैब्स एक रिस्ट्रक्चरिंग भी करेगी, जिससे टीम का साइज कम से कम 10% कम हो जाएगा। इसके नतीजे में लगभग 200 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा।
200 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ हेमंत बख्शी के इस्तीफे के बाद कंपनी 10% (करीब 200) अन्य कर्मचारियों की भी छंटनी करने वाली है। ओला कैब्स रिस्ट्रक्चरिंग तब करने जा रही है, जब इसका प्लान अगले तीन महीनों में IPO के लिए आवेदन करने का है। ओला इलेक्ट्रिक पहले ही दिसंबर में सेबी के पास आईपीओ के लिए डॉक्यूमेंट जमा कर चुकी है और इसके सेबी की मंजूरी का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days: फ्लिपकार्ट की लूट सेल, भारी डिस्काउंट में मिलेंगे Samsung और iPhone
जनवरी में ज्वाइन की थी कंपनी
ओला कैब्स के सीईओ से पहले एचयूएल (HUL) के एग्जीक्यूटिव रहे हैं। बख्शी ने जनवरी में कहा था कि एएनआई टेक्नोलॉजीज (ओला फ्लीट, ओला फाइनेंशियल सर्विसेज और ओला स्टोर्स की पेरेंट कंपनी) 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में ब्याज, कर, डेप्रिसिएशन (मूल्यह्रास) और एबिटा (Ebitda) के आधार पर कमाई पर लाभदायक हो गई थी।
ये भी पढ़ें: iPads को लेकर Apple की बड़ी तैयारी, AI फीचर्स-बड़ी डिस्प्ले और ये नए फीचर्स मिलेंगे
बख्शी ने कहा था कि स्टैंडअलोन राइड-हेलिंग बिजनेस ने वित्त वर्ष 2013 में 250 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 66 करोड़ रुपये का एबिटा-स्तर का नुकसान हुआ था। उन्होंने जनवरी में कहा था कि इस अवधि के दौरान राजस्व 58% बढ़कर 2,135 करोड़ रुपये हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

3.4 करोड़ मोबाइल नंबर कटे, 17 लाख WhatsApp अकाउंट ब्लॉक; क्या आपका नंबर भी शामिल है?

iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को होगा लॉन्च, दमदार बैटरी से लैस होगा यह स्मार्टफोन

8,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo का दमदार कैमरा फोन, दो दिन चलेगी बैटरी!

Oppo F29 Pro 5G: डैमेज-प्रूफ बॉडी के साथ आता ओप्पो का नया स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले भी धांसू

Grok AI: गाली-गलौच मामले में सरकार का हस्तक्षेप, एआई चैटबॉट की होगी जांच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited