होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ola Cabs: ओला के CEO हेमंत बख्शी ने दिया इस्तीफा, कंपनी 200 कर्मचारियों को भी निकालेगी

Ola Cabs CEO Hemant Bakshi Quits: सीईओ हेमंत बख्शी के इस्तीफे के बाद कंपनी 10% (करीब 200) अन्य कर्मचारियों की भी छंटनी करने वाली है। ओला कैब्स रिस्ट्रक्चरिंग तब करने जा रही है, जब इसका प्लान अगले तीन महीनों में IPO के लिए आवेदन करने का है।

Ola CabsOla CabsOla Cabs

Ola Cabs

Ola Cabs CEO Hemant Bakshi Resigns: ओला कैब्स के सीईओ हेमंत बख्शी ने इस्तीफा दे दिया है। ओला कैब्स (Ola Cabs) में शामिल होने के तीन महीने बाद ही वे कंपनी छोड़ रहे हैं। ओला कैब्स के फाउंडर भाविश अग्रवाल कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट बने रहेंगे। कंपनी करीब 200 लोगों को निकालने भी जा रही है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, ओला कैब्स एक रिस्ट्रक्चरिंग भी करेगी, जिससे टीम का साइज कम से कम 10% कम हो जाएगा। इसके नतीजे में लगभग 200 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा।

200 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ हेमंत बख्शी के इस्तीफे के बाद कंपनी 10% (करीब 200) अन्य कर्मचारियों की भी छंटनी करने वाली है। ओला कैब्स रिस्ट्रक्चरिंग तब करने जा रही है, जब इसका प्लान अगले तीन महीनों में IPO के लिए आवेदन करने का है। ओला इलेक्ट्रिक पहले ही दिसंबर में सेबी के पास आईपीओ के लिए डॉक्यूमेंट जमा कर चुकी है और इसके सेबी की मंजूरी का इंतजार है।

जनवरी में ज्वाइन की थी कंपनी

ओला कैब्स के सीईओ से पहले एचयूएल (HUL) के एग्जीक्यूटिव रहे हैं। बख्शी ने जनवरी में कहा था कि एएनआई टेक्नोलॉजीज (ओला फ्लीट, ओला फाइनेंशियल सर्विसेज और ओला स्टोर्स की पेरेंट कंपनी) 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में ब्याज, कर, डेप्रिसिएशन (मूल्यह्रास) और एबिटा (Ebitda) के आधार पर कमाई पर लाभदायक हो गई थी।

End Of Feed