वैनगार्ड ने ओला की वैल्यूएशन में की 35% की कटौती, 7.4 से घटकर 4.8 बिलियन डॉलर हुई कंपनी की वैल्यू
Ola’s valuation slashed by 35% by Vanguard: अमेरिका की इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी वैनगार्ड ने ओला की वैल्यूएशन को 35 प्रतिशत घटा दिया है। इस बदलाव के बाद ऑनलाइन कैब बुकिंग कंपनी की वैल्यूएशन 7.4 बिलियन डॉलर से गिरकर 4.8 बिलियन डॉलर हो गई है। वैनगार्ड इससे पहले भी ओला की वैल्यूएशन में कटौती कर चुका है।
अमेरिकी निवेशक वैनगार्ड ने ओला की वैल्यूएशन में 35 प्रतिशत की कटौती कर दी है
- वैनगार्ड ने ओला की वैल्यूएशन में 35% की कटौती की
- 7.4 से गिरकर 4.8 बिलियन डॉलर हुआ ओला की वैल्यूएशन
- इससे पहले भी दो बार वैल्यूएशन में कटौती कर चुका है वैनगार्ड
Ola’s valuation slashed by 35% by Vanguard: अमेरिका की इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी वैनगार्ड ने ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म ओला की वैल्यूएशन को 35 प्रतिशत घटाकर 7.4 बिलियन डॉलर से 4.8 बिलियन डॉलर कर दिया है। द इकोनॉमिक टाइम्स की की रिपोर्ट के मुताबिक यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन में रेगुलेटरी फाइलिंग से ये जानकारी मिली है। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार 31 अगस्त, 2022 के 311.85 डॉलर की तुलना में 28 फरवरी, 2023 को ओला के शेयर की वैल्यू गिरकर लगभग 203.78 डॉलर हो गई।
इससे पहले भी ओला की वैल्यूएशन में दो बार कटौती कर चुकी है वैनगार्ड
बताते चलें कि वैनगार्ड ने पहली बार ओला की वैल्यूएशन में कटौती नहीं की है। इससे पहले भी इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म ने 2020 की पहली छमाही में राइड-हेलिंग फर्म में अपने इंवेस्टमेंट की वैल्यू में 45 प्रतिशत और फिर साल 2021 में 9.5 प्रतिशत की कटौती की थी।
ओला ने पिछले साल कैब बिजनेस पर फोकस करने के लिए फूड और ग्रोसरी डिलीवरी के साथ-साथ सेकेंड हैंड कार वाले बिजनेस को बंद कर दिया था।
ओला ने दिसंबर 2021 में एडलवाइस पीई से जुटाए थे 139 मिलियन डॉलर
भाविश अग्रवाल की मॉबिलिटी कंपनी ओला ने पिछली बार दिसंबर 2021 में एडलवाइस पीई (Edelweiss PE) के नेतृत्व में अपने सीरीज जे (जी4) फंडिंग राउंड के हिस्से के रूप में 139 मिलियन डॉलर जुटाए थे।
Invesco ने स्विगी की वैल्यूएशन में की 5.5 बिलियन डॉलर की कटौती
बताते चलें कि भारत के कई स्टार्टअप्स को इन दिनों अपने निवेशकों द्वारा वैल्यूएशन में कटौती का सामना करना पड़ रहा है। Invesco ने फूड और ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी Swiggy की वैल्यूएशन में 5.5 बिलियन डॉलर की कटौती की थी।
एडटेक की दिग्गज कंपनी Byju's की वैल्यूएशन में 50 प्रतिशत की कटौती
इनके अलावा Blackrock ने एडटेक की दिग्गज कंपनी Byju's की वैल्यूएशन में 50 प्रतिशत की कटौती कर 11 बिलियन डॉलर कर दिया था। ओला की वैल्यूएशन में हुई ताजा कटौती को सबसे पहले ऑनलाइन न्यूज पोर्टल VCCircle ने रिपोर्ट किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited