वैनगार्ड ने ओला की वैल्यूएशन में की 35% की कटौती, 7.4 से घटकर 4.8 बिलियन डॉलर हुई कंपनी की वैल्यू

Ola’s valuation slashed by 35% by Vanguard: अमेरिका की इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी वैनगार्ड ने ओला की वैल्यूएशन को 35 प्रतिशत घटा दिया है। इस बदलाव के बाद ऑनलाइन कैब बुकिंग कंपनी की वैल्यूएशन 7.4 बिलियन डॉलर से गिरकर 4.8 बिलियन डॉलर हो गई है। वैनगार्ड इससे पहले भी ओला की वैल्यूएशन में कटौती कर चुका है।

अमेरिकी निवेशक वैनगार्ड ने ओला की वैल्यूएशन में 35 प्रतिशत की कटौती कर दी है

मुख्य बातें
  • वैनगार्ड ने ओला की वैल्यूएशन में 35% की कटौती की
  • 7.4 से गिरकर 4.8 बिलियन डॉलर हुआ ओला की वैल्यूएशन
  • इससे पहले भी दो बार वैल्यूएशन में कटौती कर चुका है वैनगार्ड

Ola’s valuation slashed by 35% by Vanguard: अमेरिका की इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी वैनगार्ड ने ऑनलाइन कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म ओला की वैल्यूएशन को 35 प्रतिशत घटाकर 7.4 बिलियन डॉलर से 4.8 बिलियन डॉलर कर दिया है। द इकोनॉमिक टाइम्स की की रिपोर्ट के मुताबिक यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन में रेगुलेटरी फाइलिंग से ये जानकारी मिली है। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार 31 अगस्त, 2022 के 311.85 डॉलर की तुलना में 28 फरवरी, 2023 को ओला के शेयर की वैल्यू गिरकर लगभग 203.78 डॉलर हो गई।

संबंधित खबरें

इससे पहले भी ओला की वैल्यूएशन में दो बार कटौती कर चुकी है वैनगार्ड

संबंधित खबरें

बताते चलें कि वैनगार्ड ने पहली बार ओला की वैल्यूएशन में कटौती नहीं की है। इससे पहले भी इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म ने 2020 की पहली छमाही में राइड-हेलिंग फर्म में अपने इंवेस्टमेंट की वैल्यू में 45 प्रतिशत और फिर साल 2021 में 9.5 प्रतिशत की कटौती की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed