होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

iPads को लेकर Apple की बड़ी तैयारी, AI फीचर्स-बड़ी डिस्प्ले और ये नए फीचर्स मिलेंगे

Apple Let Loose Event: एप्पल के iPad Air लाइनअप को आखिरी बार 2022 में कंपनी के M1 चिपसेट के साथ अपडेट किया गया था, लेकिन इस साल लाइनअप में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें 12.9 इंच की स्क्रीन और एक नया प्रोसेसर शामिल है।

iPad ProiPad ProiPad Pro

Image: Unsplash

Apple Let Loose Event: एप्पल ने पुष्टि की है कि उसका 'लेट लूज' इवेंट 7 मई को होगा, जिसमें आईपैड से संबंधित घोषणाएं हो सकती हैं। आगामी कार्यक्रम WWDC शेड्यूल (जून में) से अलग है, जिसमें मुख्य रूप से कंपनी iPhones, iPads, VisionOS और अन्य के लिए सॉफ्टवेयर सुधार की घोषणा कर सकती है। कंपनी इसी इवेंट में iOS 18 को भी पेश कर सकता है।

M3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है iPad Air

एप्पल के iPad Air लाइनअप को आखिरी बार 2022 में कंपनी के M1 चिपसेट के साथ अपडेट किया गया था, लेकिन इस साल लाइनअप में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें 12.9 इंच की स्क्रीन और एक नया प्रोसेसर शामिल है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि Apple iPad Air रेंज को पुरानी जनरेशन के M2 चिपसेट से लैस किया जाएगा या लेटेस्ट M3 प्रोसेसर से। यह पहली बार होगा जब एप्पल आईपैड एयर का 12.9 इंच वर्जन पेश करेगा।

End Of Feed