नए अवतार में लॉन्च हुआ OnePlus 11R 5G, मिलेगी सौर मंडल की झलक, जानें कीमत

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant: वनप्लस 11आर 5जी का नया वेरिएंट पहले की तरह दी 6.74 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट 1000Hz मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट मिलता है।

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant (Image Credit- OnePlus)

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपने वनप्लस 11R 5G फोन को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को नए सोलर रेड फिनिश में पेश किया गया है। बता दें कि यह फोन पिछले साल फरवरी में भारत में लॉन्च हुआ था। OnePlus 11R 5G स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट, कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant Price: कीमत

वनप्लस 11R 5G का नया कलर वेरियंट 35,999 रुपये की कीमत में आता है। यह सिंगल 8GB रैम+128GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट में आता है। बता दें कि फोन पहले से ही गैलेटिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक वेरिएंट में आता है। फिलहाल इनकी कीमत 32,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: Election Voter Slip: अब तक नहीं मिली वोटर पर्ची? घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड, जानें सबसे आसान तरीका

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant specifications: स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 11आर 5जी का नया वेरिएंट पहले की तरह दी 6.74 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट 1000Hz मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलता है।

ये भी पढ़ें: 1,799 रुपये के फोन में UPI पेमेंट और Youtube का मजा, मिलेगा 13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट

OnePlus 11R 5G Camera, Battery: मिलती है 100W फास्ट चार्जिंग

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 100W SuperVOOC फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited