नए अवतार में लॉन्च हुआ OnePlus 11R 5G, मिलेगी सौर मंडल की झलक, जानें कीमत

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant: वनप्लस 11आर 5जी का नया वेरिएंट पहले की तरह दी 6.74 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट 1000Hz मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट मिलता है।

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant (Image Credit- OnePlus)

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपने वनप्लस 11R 5G फोन को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को नए सोलर रेड फिनिश में पेश किया गया है। बता दें कि यह फोन पिछले साल फरवरी में भारत में लॉन्च हुआ था। OnePlus 11R 5G स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट, कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus 11R 5G Solar Red Variant Price: कीमत

वनप्लस 11R 5G का नया कलर वेरियंट 35,999 रुपये की कीमत में आता है। यह सिंगल 8GB रैम+128GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट में आता है। बता दें कि फोन पहले से ही गैलेटिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक वेरिएंट में आता है। फिलहाल इनकी कीमत 32,999 रुपये है।

End Of Feed