8GB छोड़िए OnePlus ला रहा 24GB Ram वाला फोन, कैमरा-डिस्प्ले भी धांसू, स्टोरेज 1024GB

OnePlus 12: कंपनी ने वनप्लस 12 को दुनिया की पहली 2K ओरिएंटल स्क्रीन वाला फोन कहा है।फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें गेमिंग के लिए इन-बिल्ट नई जनरेशन की एक्स-एक्सिस मोटर दी गई है। टीजर के अनुसार, फोन को ProXDR डिस्प्ले और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया जाएगा।

OnePlus 12

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। फोन को अगले महीने 5 दिसंबर को घरेलू मार्केट में पेश किया जाएगा। कंपनी के टीजर से फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ गई है। इस फोन को 24 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज से लैस किया जाएगा। वनप्लस के फ्लैगशिप में सोनी IMX581 सेंसर वाला वाइड-एंगल कैमरा और फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलता है।

OnePlus 12 की स्पेसिफिकेशन

End Of Feed